Dream Astrology: बार-बार दिखाई देते हैं ये सपने, तो जल्द मिल सकती है कोई खुशखबरी
कई सपने व्यक्ति को जीवन में आने वाले अच्छे दिनों के बारे में संकेत देते हैं तो वहीं कुछ सपने ऐसे भी हैं जो अशुभ माने जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बार-बार दिखने का अर्थ है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सोते समय सपनों का आना हमें एक आम-सी बात लगती है, लेकिन हमारे कुछ सपने (Dream Meaning) हमें भविष्य में घटने वाली घटनाओं के बारे में भी आगाह करते हैं। सपनों से संबंधित एक शास्त्र है, जिसे स्वप्न शास्त्र के नाम से जाना जाता है। चलिए जानते हैं कि अगर कोई सपना आपको बार-बार दिखाई दे रहा है, तो इसका क्या अर्थ हो सकता है।
मिलती है तरक्की
अगर कोई व्यक्ति को सपने में खुद को ऊंची दीवार पर बैठे रहने का सपना बार-बार देखता है, तो यह काफी शुभ माना जाता है। इस सपने का अर्थ है कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में खूब तरक्की मिलने वाली है। साथ ही आपका कोई रुका हुआ काम भी पूरा हो सकता है।
देवी-देवताओं का सपना
स्वप्न शास्त्र में यह माना गया है कि अगर किसी व्यक्ति को सपने में बार-बार देवी-देवताओं दिखाई देते हैं, तो यह एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। वहीं अगर किसी व्यक्ति को सपने में भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी बजाते हुए देखते हैं, तो आपके आने वाले जीवन के लिए एक शुभ संकेत है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस सपने का अर्थ है कि आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें - Dream Astrology: ये सपने देखकर डर गए हैं आप? लेकिन मिल सकते हैं खास संकेत
(Picture Credit: Freepik)
शुभ है ये सपना
सपने में अगर किसी व्यक्ति को बारिश दिखाई देती है, तो यह एक शुभ सपना माना जाता है। इस सपने का अर्थ है कि जल्द ही आपकी सारी परेशानियों खत्म होने वाली हैं। इसी के साथ बारिश का सपना धन लाभ की ओर भी इशारा करता है।
जलता हुआ दीपक देखना
(Picture Credit: Freepik)
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति को अपने सपने में बार-बार जलता हुआ दीपक दिखाई देता है, तो यह एक बहुत शुभ सपना माना जाता है। इस तरह के सपने आने का अर्थ है कि आपको कहीं से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। इसी के साथ जल्द ही आपको धन संबंधी समस्याओं का निवारण होगा।
यह भी पढ़ें - Dream Astrology: सपने में सांप देखने से मिलते हैं ये संकेत, जीवन में हो सकता है बड़ा बदलाव
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।