Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shivling Puja: शनिवार को शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, महादेव के साथ मिलेगा शनिदेव का आशीर्वाद

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 12:48 PM (IST)

    शिवलिंग भगवान शिव के स्वरूप में ही पूजा जाता है। शनिदेव भगवान शिव के परम भक्त हैं। ऐसे में सोमवार के साथ-साथ शनिवार के दिन भी शिवलिंग की पूजा करने से आपको काफी लाभ देखने को मिल सकता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि शनिवार के दिन आप शिवलिंग पर कौन-सी चीजें अर्पित कर सकते हैं।

    Hero Image
    Shivling Puja on Saturday shivling par kya Chadaye

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में शिवलिंग को भगवान शिव और माता पार्वती के आदि-अनादि एकल रुप में पूजा जाता है। वैसे तो हर दिन शिवलिंग की पूजा-अर्चना की जा सकती है, लेकिन सोमवार और शनिवार के दिन शिवलिंग पूजा करना खास माना गया है। शनिवार के दिन शनिदेव से संबंधित चीजों को शिवलिंग पर अर्पित करना काफी शुभ माना गया है। इससे आपको  शनि दोष से राहत के साथ-साथ जीवन के कई कष्टों से भी मुक्ति मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूर होंगे सभी कष्ट

    शनिदेव की पूजा के दौरान काले तिल अर्पित करने का विशेष महत्व माना गया है। इसी तरह आप शनिवार के दिन शिवलिंग पर काले तिल अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको महादेव के साथ-साथ शनिदेव की कृपा की भी प्राप्ति होती है। साथ ही साधक के जीवन में आ रहे सभी प्रकार के कष्ट भी दूर होने लगते हैं।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    मिलेगी शनि प्रकोप से राहत

    शनिदेव की पूजा में मुख्य रूप से अर्पित किए जाने वाला सरसों का तेल भी आप शनिवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से शनिदेव के साथ-साथ भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है।

    यह भी पढ़ें - Shivling Puja Niyam: घर में स्थापित करना चाहते हैं शिवलिंग, तो इन नियम का जरूर करें पालन

    कृपा प्राप्ति के लिए चढ़ाएं ये फूल

    शनिवार के दिन शिव जी की पूजा के दौरान आप शिवलिंग पर शमी और अपराजिता के फूल शिवलिंग पर अर्पित कर सकते हैं। माना जाता है कि इससे धन, समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इसी के साथ शनिवार के दिन एक माला शिव जी के पंचाक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय का जप करें।

    (Picture Credit: Freepik)

    जरूर चढ़ाएं ये चीजें

    शनिदेव के दिन शिवलिंग पूजा के दौरान आप शनिदेव से संबंधित चीजें जैसे शमी के पत्ते, उड़द की दाल आदि शिवलिंग पर अर्पित करके भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को शनि के प्रकोप से राहत मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें - Shivling Puja: शिवलिंग पूजा में इन बातों का जरूर रखें ध्यान, भोलेबाबा होंगे प्रसन्न

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।