Shivling Puja Ke Niyam: सोमवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं और क्या नहीं? इन बातों का रखें ध्यान
सोमवार का दिन शिव परिवार को समर्पित है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना कर लोग अपने जीवन को सफल बनाते हैं। साथ ही व्रत करने का भी विधान है। धार्मिक मान्यता है कि सच्चे मन से पूजा और व्रत करने से मनचाह वर मिलता है। इसके अलावा शिवलिंग (Shivling Puja Ke Niyam) पर विशेष चीजें चढ़ानी चाहिए।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में शिवलिंग पूजा के द्वारा महादेव को प्रसन्न किया जाता है। मान्यता है कि शिवलिंग में शिव जी का वास होता है। ऐसे में शिव जी का प्रिय दिन यानी सोमवार के दिन शिवलिंग पर विशेष चीजें अर्पित करनी चाहिए। इससे जीवन में सुख-समृद्धि में बनी रहती है। साथ ही विवाह में आ रही बाधा खत्म होती है।
सनातन शास्त्रों के अनुसार, शिवलिंग पर कुछ चीजों को चढ़ाने की सख्त मनाही है। ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सोमवार के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं और क्या नहीं।
शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?
- सोमवार की पूजा के दौरान शिवलिंग पर जल (Shivling Par Kya Chadhana Chahiye) अर्पित करें। जल को चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे का प्रयोग करें। इस दौरान सच्चे मन से ओम नमः शिवाय मंत्र का जप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से महादेव की कृपा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: Somwar Vrat Puja Vidhi: सोमवार व्रत में ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, विवाह में आ रही बाधा होगी दूर
- इसके अलावा दूध, दही, शहद और बेलपत्र अर्पित करें। इस दौरान महादेव के नाम का जप करें। इससे जीवन में खुशियों का आगमन होता है। साथ ही बिजनेस में बढ़ोतरी होती है। शिवलिंग की पूजा करते समय महादेव से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। इससे शिव जी प्रसन्न होंगे और सभी मनोकामना पूरी करते हैं।
शिवलिंग पर क्या न चढ़ाएं?
शिवलिंग पूजा के दौरान नियम का पालन करना अधिक जरूरी होता है। शिवलिंग पर भूलकर भी तुलसी के पत्ते, हल्दी और सिंदूर नहीं चढ़ाना चाहिए। माना जाता है कि इन चीजों से शिवलिंग का अभिषेक करने से व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और महादेव नाराज हो सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- शिवलिंग पूजा करते समय किसी बारे में गलत न सोचे।
- किसी से वाद-विवाद भूलकर भी न करें
- सोमवार के दिन तामसिक चीजों को न खाएं।
- काले रंग के कपड़े भूलकर भी न पहनें।
- महिलाओं का अपमान न करें।
- इसके अलावा शिवलिंग की परिक्रमा नहीं करनी चाहिए।
- शिवलिंग पर विशेष चीजों को चढ़ाते समय उत्तर, पश्चिम या पूर्व दिशा की ओर मुंह न रखें। ऐसा करने से पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है।
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
यह भी पढ़ें: Shivling Puja: सोमवार को ऐसे करें शिवलिंग का अभिषेक, सभी संकटों से मिलेगी मुक्ति
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।