Samudrik Shastra: न्यायप्रिय होते हैं गर्दन पर तिल वाले लोग, जानिए इनसे जुड़े और राज
Samudrik Shastra signs सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार गले पर तिल होना शुभ माना जाता है। ऐसे व्यक्ति आकर्षक न्यायप्रिय और शांत स्वभाव के होते हैं। गले के ऊपरी हिस्से पर तिल होने से व्यक्ति बुद्धिमान होता है और बंधन में रहना पसंद नहीं करता। निचले हिस्से पर तिल वाले लोग प्रेम के प्रति समर्पित होते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष की एक शाखा सामुद्रिक शास्त्र है, जिसमें शरीर की बनावट के आधार पर भविष्य के संकेतों के बारे में बताया जाता है। समुद्र शास्त्र के मुताबिक, गले पर तिल होना (mole meaning on Neck) अच्छा संकेत होता है।
बहुत कम लोग लोगों के गले और गर्दन पर तिल होता है। ऐसे लोग आकर्षक, न्यायप्रिय और शांत स्वभाव के (fortune signs in Samudrik Shastra) होते हैं। जिन लोगों के गले पर तिल होता है वो भावनात्मक रूप से भी बहुत संतुलित होते हैं।
ऐसे लोगों की आवाज में एक अलग सी मिठास होती है, जो किसी को भी आकर्षित कर लेती है। गले का तिल यह भी बताता है कि व्यक्ति का स्वभाव बहुत शांत रहेगा और ऐसे लोग बड़ी प्रैक्टिकल बातें करते हैं।
ऐसे लोग न्यायप्रिय होते हैं और यह जिस पर भी विश्वास करते हैं उसका साथ कभी नहीं छोड़ते हैं। ऐसे लोगों की संगीत या कला के क्षेत्र में करियर बनाने पर सफल होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है।
गले के ऊपरी हिस्से में तिल
गले के अगर ऊपरी हिस्से पर तिल बताता है कि व्यक्ति की बुद्धि बहुत तेज रहेगी। उसे आजादी की चाहत रहेगी। वह किसी भी तरीके के बंधन में बना नहीं चाहेगा। यदि उसको जबरदस्ती रोकने की कोशिश की गई, तो विद्रोह कर देगा। ऐसे लोगों का व्यक्तित्व बड़ा प्रभावशाली होता है। यह जिस भी मिलते हैं, उसके ऊपर अपनी गहरी छाप छोड़ देते हैं।
गले के निचले हिस्से पर तिल
गले के निचले हिस्से पर तिल है, तो यह बताता है कि इन लोगों के लिए प्रेम संबंध बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे लोग कामुक होते हैं। अपने आकर्षक व्यक्तित्व से यह किसी को भी अपनी और आकर्षित कर सकते हैं। ऐसे लोगों का फ्रेंड सर्कल काफी बड़ा होता है और यह अपने रिश्ते को लेकर डेडीकेटेड होते हैं।
यह भी पढ़ें- Samudrik Shastra: ठुड्डी पर तिल वाले लोग होते हैं मल्टीटैलेंटेड, जानिए और क्या होती हैं इनमें खूबियां
गले के बीच में तिल
जिन लोगों के गले के बीच में तिल होता है वो टाइम को लेकर काफी पंक्चुअल होते हैं। इन्हें हर काम समय पर करना या करवाना पसंद होता है। जरा सी भी लापरवाही इन्हें बर्दाश्त नहीं होती। वैसे तो उनका व्यवहार शांत होता है, लेकिन इनके काम में दिक्कत आए, तो यह थोड़े उग्र हो सकते हैं। इसके बावजूद ये लोग न्यायप्रिय होते हैं और व्यवहारिक बातें करते हैं।
यह भी पढ़ें- Samudrik Shastra: होंठ पर तिल बनाता है आकर्षक, खाने-पीने के शौकीन होते हैं ऐसे लोग
गले के पीछे तिल
गले के पीछे तिल होने पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे लोगों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऐसे लोग पढ़ाई में बहुत अच्छे नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी उच्च शिक्षा पाने के लिए पूरी मेहनत करते हैं। ऐसे लोग बड़े साहसी होते हैं, लिहाजा आर्मी, पुलिस और राजनीति में करियर बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Mangal Dosh: सोनम रघुवंशी के हनीमून कांड के बाद मंगल दोष पर हो रही है चर्चा, जानिए क्या होता है यह
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।