Samudrik Shastra: होंठ पर तिल बनाता है आकर्षक, खाने-पीने के शौकीन होते हैं ऐसे लोग
Samudrik Shastra Signs सामुद्रिक शास्त्र ज्योतिष की एक शाखा है जो शरीर की बनावट के आधार पर भविष्य के संकेत देती है। होंठ पर तिल होना भाग्यशाली माना जाता है जो व्यक्ति की खूबसूरती बढ़ाता है। ऊपरी होंठ पर तिल वाले लोग सुख-सुविधाओं को पसंद करते हैं जबकि निचले होंठ पर तिल वाले मेहनती और रोमांटिक होते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Samudrik Shastra Signs: ज्योतिष की एक शाखा सामुद्रिक शास्त्र है, जिसमें शरीर की बनावट के आधार पर भविष्य के संकेतों के बारे में बताया जाता है। समुद्र शास्त्र के मुताबिक, होंठ पर तिल होना (mole meaning on right side cheek) अच्छा संकेत होता है।
बहुत कम लोग लोगों के होंठ पर तिल होता है। ऐसे लोग भाग्यशाली (fortune signs in Samudrik Shastra) होते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, होंठ पर तिल व्यक्ति की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। ऐसे लोगों का व्यक्तित्व आकर्षक हो जाता है।
ऊपरी होंठ पर तिल
ऊपरी होंठ पर तिल व्यक्ति को आकर्षक और प्रभावशाली बनाता है। ऐसे लोग सुख-सुविधाओं को पसंद करते हैं और उन्हें प्यार करने वाला जीवनसाथी मिलता है। यह व्यक्ति के विलासिता और कामुकता को दर्शाता है। महिलाओं के ऊपरी होंठों के ऊपर तिल हो, तो वह बहुत बातूनी होती हैं।
ऐसी महिलाओं की वाणी में मिठास होती है। उनकी आवाज भी बहुत अच्छी होती है। ऐसी इन महिलाओं को महंगी चीजें खरीदने का शौक होता है। अपनी लग्जरी और सुख-सुविधाओं के साथ ये जरा भी समझौता करना पसंद नहीं करती हैं।
दाईं तरफ तिल होने का मतलब है कि व्यक्ति भाग्यशाली होगा। उसे अपने जीवनसाथी से भरपूर प्यार मिलता है। वहीं, ऊपरी होंठ के बाएं तरफ तिल हो, तो पार्टनर से बहुत सहयोग नहीं मिलता है। मगर, ऐसे लोग दूसरों को अपने स्वभाव से प्रभावित कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें- Samudrik Shastra: दाएं गाल पर तिल हो, तो भाग्य देता है साथ… पार्टनर को लेकर होते हैं वफादार
निचले होंठ पर तिल
होंठ के निचले हिस्से पर जिन लोगों के तिल होता है, वो अपने क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं। ऐसे लोग काफी मेहनती होते हैं और उच्च अधिकारियों को अपने काम से प्रभावित कर लेते हैं। निचले होंठ के दाईं ओर तिल वाले लोग अपने काम अच्छी तरह से करना जानते हैं।
ऐसे लोग समय के साथ आगे बढ़ना और चीजों को अपनाना इनकी प्रवृत्ति होती है। ऐसे लोग काफी रोमांटिक होते हैं। वहीं, जिन लोगों के निचले होंठ के बाएं तरफ तिल होता है, वो लोग ईमानदार और समझदार होते हैं। ऐसे लोगों को अच्छे पहनने और अच्छा खाने का शौक होता है। अपने पार्टनर से ऐसे लोग बहुत प्यार करते हैं।
यह भी पढ़ें- Hindu Mantras: सारी पवित्र नदियों का जल आ जाएगा बाल्टी में, नहाने के दौरान बोले ये मंत्र… जानिए कब नहाएं
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।