Samudrik Shastra: दाएं गाल पर तिल हो, तो भाग्य देता है साथ… पार्टनर को लेकर होते हैं वफादार
Samudrik Shastra signs सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार दाएं गाल पर तिल होना शुभ माना जाता है खासकर महिलाओं के लिए। ऐसे व्यक्ति भाग्यशाली और धनवान होते हैं जो भी उन्हें देखता है देखता ही रह जाता है। वे जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष की एक शाखा सामुद्रिक शास्त्र है, जिसमें शरीर की बनावट के आधार पर भविष्य के संकेतों के बारे में बताया जाता है। समुद्र शास्त्र के मुताबिक, दाएं गाल पर तिल होना (mole meaning on right side cheek) अच्छा संकेत होता है।
बहुत कम लोग लोगों के दाएं गाल पर तिल होता है। ऐसे लोग भाग्यशाली (fortune signs in Samudrik Shastra) होते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, दाहिने गाल पर तिल होना शुभ होता है, खासतौर से महिलाओं के मामले में।
ऐसे लोगों की आकर्षक क्षमता भी बहुत अधिक होती है, जो भी उन्हें एक बार देखता है, बस देखता ही रहता है। जिन महिलाओं के दाएं गाल पर तिल होता है वो बहुत भाग्यशाली और धनवान होती हैं। जीवन के हर काम में सफल रहती हैं। भाग्य उनके साथ-साथ चलता रहता है।
ऐसे लोग जितनी मेहनत करते हैं, उसके ज्यादा फल पा सकते हैं। इसी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति हमेशा अच्छी रहती है और वो लग्जरी लाइफ जीते हैं। ऐसी लोगों को कम मेहनत में ही सफलता मिलने लगती है।
केयरिंग होता है पार्टनर
अगर बात करें लाइफ पार्टनर की, तो जीवनसाथी को लेकर ऐसे लोग वफादार होते हैं और उनका पूरी तरीके से ध्यान रखते हैं। खासतौर से महिलाओं के मामले में उनको प्यार करने वाला और देखभाल करने वाला पति मिलता है।
यह भी पढ़ें- Samudrik Shastra: भाग्यशाली होने का संकेत है माथे पर तिल, जानिए खासतौर पर यह कहां होना चाहिए
तर्क-वितर्क बहुत करते हैं
हालांकि, दाहिने गाल पर जिन लोगों के दिल होता है वह बहुत तार्किक होते हैं। अपनी बातों को सिद्ध करने के लिए हर तरह से सिद्ध होते हैं। ये लोग ऐसे तर्क देते हैं कि उन्हें काटना मुश्किल हो जाता है।
लीडरशिप के रोल में रहते हैं
ऐसे लोग शांति से काम लेते हैं और बुद्धिमान भी होते हैं। हमेशा काम को हाथ में लेने के लिए तैयार रहते हैं इसलिए लीडरशिप के रोल में भी वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं। जिस काम को हाथ में लेते हैं, उसे पूरा करने के लिए हस संभव कोशिश करते हैं। अपने जूनियर्स को भी वो मोटिवेट करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें- Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा में सोने की झाड़ू से होगी सफाई, क्या आप जानते हैं इसका धार्मिक महत्व
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।