Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, घर में जल्द बजेगी शहनाई

    सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का खास महत्व है। प्रत्येक महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत विधिपूर्वक किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन संध्याकाल में पूजा-अर्चना और दान करने से मनचाहा वर मिलता है और जल्द विवाह के योग बनते हैं। साथ ही जीवन की सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

    By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Sat, 05 Oct 2024 03:49 PM (IST)
    Hero Image
    Lord Shiv: प्रदोष व्रत पर जरूर करें इन चीजों का दान

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में भगवान शिव को सबसे उच्च स्थान प्राप्त है। प्रदोष व्रत महादेव को समर्पित है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना संध्याकाल में करने का विधान है। धार्मिक मत है कि उपासना करने से जातक के जीवन में खुशियों का आगमन होता है। ऐसे में आप इस दिन राशि अनुसार दान करें। इससे जल्द विवाह के योग बनेंगे और जीवन के दुख-दर्द से छुटकारा मिलेगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat Shubh Muhurat)

    पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 15 अक्टूबर को देर रात 03 बजकर 42 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन यानी 16 अक्टूबर को देर रात 12 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी। त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा की जाती है। इस प्रकार 15 अक्टूबर को प्रदोष व्रत मनाया जाएगा। इस दिन पूजा करने का मुहूर्त इस प्रकार है-

     संध्याकाल 05 बजकर 38 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 13 मिनट तक है। इस दौरान साधक भगवान शिव की पूजा-उपासना कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2024: अक्टूबर महीने में कब है प्रदोष व्रत? नोट करें शुभ मुहूर्त एवं योग

    राशि अनुसार करें दान

    • मेष राशि के जातक प्रदोष व्रत के दिन फल का दान करें।  
    • वृषभ राशि के जातक प्रदोष व्रत के दिन दूध, दही, रसगुल्ले का दान करें।
    • मिथुन राशि के जातक प्रदोष व्रत के दिन गौशाला में ब्रोकली, पालक समेत हरी सब्जियों का दान करें।
    • कर्क राशि के जातक प्रदोष व्रत के दिन माखन, मिश्री और घी का दान करें।
    • सिंह राशि के जातक प्रदोष व्रत के दिन उपासना करने के बाद गाजर, शकरकंद, अनार आदि चीजों का दान करें।
    • कन्या राशि के जातक प्रदोष व्रत के दिन विवाहित महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां का दान करें।
    • तुला राशि के जातक प्रदोष व्रत के दिन चावल, आटा, सूजी, मैदा, चीनी आदि चीजों का दान करें।
    • वृश्चिक राशि के जातक प्रदोष व्रत के दिन सेब, चुकंदर, टमाटर समेत आदि चीजों का दान करें।  
    • धनु राशि के जातक प्रदोष व्रत के दिन बेल और सरदा का शरबत बनाकर राहगीरों के मध्य वितरित करें।
    • मकर राशि के जातक प्रदोष व्रत पर काले अंगूर, जामुन, शहतूत आदि चीजों का दान करें।
    • कुंभ राशि के जातक प्रदोष व्रत के दिन पशु-पक्षियों को चारा खिलाएं और गरीब लोगों में धन का दान करें।  
    • मीन राशि के जातक प्रदोष व्रत के दिन केले, सत्तू, बेसन के लड्डू आदि चीजों का दान करें।

    यह भी पढ़ें: October Festival List 2024: अक्टूबर के महीने में व्रत और त्योहारों की भरमार, नोट करें सभी पर्वों की डेट

     

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।