Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में कैसे करें पितरों का श्राद्ध, पूर्वजों का आशीर्वाद होगा प्राप्त

    Updated: Sat, 14 Sep 2024 10:49 AM (IST)

    पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2024) में स्नान-ध्यान तर्पण और श्राद्ध (Shradh Vidhi in Hindi) कर्म करने का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि पितृ पक्ष में पितृ अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए मृत्युलोक पर आते हैं। ऐसे में पितरों का श्राद्ध जरूर करना चाहिए। आइए इस लेख में जानते हैं कि श्राद्ध की सभी तिथियां और श्राद्ध विधि के बारे में।

    Hero Image
    Pitru Paksha 2024: ऐसे करें पितरों का श्राद्ध

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में पितृ पक्ष को महत्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दौरान पितरों का श्राद्ध करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और जातक को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। पंचांग के अनुसार, इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत 17 सितंबर (Kab Se Hai Pitru Paksha 2024) से होगी। वहीं, इसका समापन 02 अक्टूबर को होगा। ऐसे में पितृ पक्ष के प्रारंभ होने से पहले जान लेते हैं कि पितरों का श्राद्ध कैसे किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करें पितरों का श्राद्ध (Shradh Vidhi)

    • पितृ पक्ष में सुबह जल्दी उठें और और स्नान कर जल में काले तिल मिलाकर सूर्य देव को अर्पित करें।  
    • पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण विधिपूर्वक करना चाहिए।
    • पितरों के लिए भोजन बनाएं और तर्पण करें। तर्पण में अक्षत, जौ और काले तिल शामिल करें।  
    • तर्पण करते समय पूर्व दिशा की तरफ मुख रखें।
    • अंत में पितरों को भोजन अर्पित करें।  
    • पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति के लिए कामना करें और मंत्रों का जप करें।  

    यह भी पढ़ें: Pitru Paksha Dates 2024: पितृपक्ष कब से हो रहा शुरू? श्राद्ध को लेकर अभी से नोट कर लें ये जरूरी बातें

    पितृ पक्ष की तिथियां -

    • 17 सितंबर 2024, मंगलवार - प्रोषठपदी/पूर्णिमा श्राद्ध
    • 18 सितंबर 2024, बुधवार - प्रतिपदा का श्राद्ध
    • 19 सितंबर 2024, गुरुवार - द्वितीया का श्राद्ध
    • 20 सितंबर 2024, शु्क्रवार - तृतीतया का श्राद्ध
    • 21 सितंबर 2024, शनिवार - चतुर्थी का श्राद्ध
    • 22 सितंबर 2024, रविवार - पंचमी का श्राद्ध
    • 23 सितंबर 2024, सोमवार - षष्ठी का श्राद्ध और सप्तमी का श्राद्ध
    • 24 सितंबर 2024, मंगलवार - अष्टमी का श्राद्ध
    • 25 सितंबर 2024, बुधवार - नवमी का श्राद्ध
    • 26 सितंबर 2024, गुरुवार - दशमी का श्राद्ध
    • 27 सितंबर 2024, शुक्रवार - एकादशी का श्राद्ध
    • 29 सितंबर 2024, रविवार - द्वादशी का श्राद्ध
    • 29 सितंबर 2024, रविवार - मघा का श्राद्ध
    • 30 सितंबर 2024, सोमवार - त्रयोदशी का श्राद्ध
    • 01 अक्टूबर 2024, मंगलवार - चतुर्दशी का श्राद्ध
    • 02 अक्टूबर 2024, बुधवार - सर्व पितृ अमावस्या

    यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: पितरों को भोजन अर्पित करते समय इन बातों का रखें ध्यान, तभी पूर्ण होगा संकल्प

     

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।