Numerology: माता-पिता को गर्व महसूस करवाते हैं इस मूलांक के लोग, हर फील्ड में दिखाते हैं कमाल
हर माता-पिता की यह चाहत होती है कि उनके बच्चे बड़े होकर उनका नाम रोशन करें। अंक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की जन्मतिथि को बहुत ही खास माना गया है जिससे उसका मूलांक पता लगाया जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जो बड़े होकर अपने कामों से माता-पिता को गर्व महसूस करवाते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मूलांक जो व्यक्ति की जन्मतिथि पर आधारित होता है, को अंक ज्योति शास्त्र में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। मूलांक को एक उदाहरण के द्वारा समझा जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी महीने की 16 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 7 माना जाएगा, क्योंकि 16 की दोनों संख्याओं को आपस में जोड़ने पर 7 मिलता है।
ये है वो मूलांक
आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 02 की। अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन जातकों का जन्म किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 02 माना जाता है। मूलांक 2 के ग्रह स्वामी चंद्रमा है। ऐसे में इस मूलांक के जातक बहुत ही शांत स्वभाव के माने जाते हैं।
खूब मिलती है सफलता
इस मूलांक के जातक बुद्धिमान होने के साथ-साथ बहुत ही रचनात्मक भी होते हैं। साथ ही इन लोगों के मन में नए-नए विचार आते रहते हैं, जिन्हें साकार करने के लिए यह बहुत मेहनत भी करते रहते हैं। अपनी इन्हीं सब खासियतों के चलते यह लोगों को हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। यही इसकी सफलता का कारण भी बनता है।
यह भी पढ़ें - Numerology Predictions: इस मूलांक पर गणेश जी बरसाते हैं अपनी कृपा, नहीं होती पैसो की कमी
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
कैसा होता है स्वभाव
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 02 के जातक कल्पनाशील, भावुक और बहुत ही सरल स्वभाव के होते हैं। इनके सरल स्वभाव के चलते दूसरे लोग इनकी तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं। यह लोग दूसरों की भलाई का पूरा ध्यान रखते हैं और दूसरों के मन की बात को जानने में भी बहुत माहिर होते हैं।
होती है ये कमी
मूलांक 02 के जातकों में आत्मविश्वास की कमी पाई जाती है, जिस कारण इन्हें कोई भी फैसला लेने में कुछ समय लगता है। साथ ही इस मूलांक के जातक अधिक समय तक एक ही कार्य पर स्थिर नहीं रह पाते। साथ ही यह थोड़े शंकालु स्वभाव के भी होते हैं, जो इसके लिए कभी-कभी मुसीबत खड़ी कर देता है। यह लोग किसी को सीधे न नहीं कह पाते, जिस कारण यह मुसीबत में भी पड़ जाते हैं।
यह भी पढ़ें - Shani Gochar 2025: शनि गोचर से इन राशियों की दूर होगी कंगाली, हीरे की तरह चमकेगी किस्मत
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।