Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shani Gochar 2025: अप्रैल महीने से इस मूलांक के शुरू होंगे अच्छे दिन, नहीं रहेगी खाली घर की तिजोरी

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 01:21 PM (IST)

    29 मार्च शनिवार के दिन शनिदेव (Shani Gochar 2025) मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। अंक ज्योतिष में माना जा रहा है कि इससे मूलांक 08 को विशेष लाभ मिल सकता है क्योंकि इस मूलांक के ग्रह स्वामी शनिदेव माने गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि अप्रैल के महीने में इस मूलांक को क्या-क्या लाभ मिलने वाले हैं।

    Hero Image
    Shani Gochar 2025 किस मूलांक को मिलेगा फायदा?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र में हर एक मूलांक का एक खास महत्व माना गया है। मूलांक असल में व्यक्ति की जन्मतिथि पर आधारित होता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी महीने की 27 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 9 माना जाएगा, क्योंकि 2 और 7 को जोड़ने पर 9 अंक प्राप्त होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मूलांक की चमकेगी किस्मत

    मूलांक 08 के जातकों का जन्म 8, 17, या 26 (किसी भी महीने की) तारीख को होता है। शनि देव की कृपा से इस मूलांक के जातकों में नेतृत्व क्षमता होती है। इसी के साथ यह अनुशासन प्रिय भी होते हैं। इसी के साथ यह लोग शांत व निश्छल प्रवृत्ति के होते हैं। साथ ही मूलांक 8 के जातक थोड़े गंभीर स्वभाव के होते हैं।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    मिलेगा ये लाभ

    अप्रैल के महीने में मूलांक 8 के जातकों को शनि देव की विशेष कृपा मिलने वाली है। आपको इस महीने में अपनी मेहनत का फल मिल सकता है। इसी के साथ आपकी पर्सनालिटी के कारण लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। अगर किसी 8 मूलांक की राशि इस तारीख को जन्मे लोगों की राशि मकर है, तो आपको इस दौरान साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी, जिससे आपको जीवन के कई कष्टों से भी राहत मिलेगी।

    यह भी पढ़ें - Shani Gochar 2025: शनि की चाल बदलने से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, दूर होगी घर में छाई कंगाली

    होती है ये खासियत

    अंतर्मुखी होने के कारण इस मूलांक को अकेले रहना पसंद होता है। इसी के साथ यह लोग एकनिष्ठ होकर अपने कार्य में लगे रहते हैं। यह मार्ग में आने वाली बाधाओं से कभी निराश नहीं होते और अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ही दम लेते हैं।

    बहुत सोच समझ कर करते हैं यही कारण है कि ये काफ़ी धन इकट्ठा कर लेते हैं और धनवान हो जाते हैं। यह लोग बहुत सोच-समझ कर धन खर्च करते हैं, अपनी इसी आदत के कारण ये लोग बहुत-सा धन इकट्ठा कर लेते हैं।

    यह भी पढ़ें - Surya Grahan 2025: चैत्र अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, अशुभ प्रभाव को ऐसे करें दूर

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।