Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Numerology Predictions: इस मूलांक पर गणेश जी बरसाते हैं अपनी कृपा, नहीं होती पैसो की कमी

    अंक ज्योतिष शास्त्र में कुल 1 से लेकर 9 तक मूलांक बताए हैं जिसमें हर मूलांक का अपना एक महत्व है। व्यक्ति की जन्मतिथि से उनका मूलांक ज्ञात किया जाता है जैसे अगर आपका जन्म किसी महीने की 17 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 माना जाएगा क्योंकि 1 और 7 को जोड़ने पर 8 अंक प्राप्त होता है।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Mon, 17 Mar 2025 04:33 PM (IST)
    Hero Image
    ganesh ji ka priya mulank (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में भगवान गणेश को शुभ-मंगल के कारक और बुद्धि-विवेक के देवता माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस मूलांक (Numerology Predictions) को भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होती है। चलिए जानते हैं उस मूलांक के बारे में।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश जी का प्रिय मूलांक  

    आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 5 की। अंक ज्योतिष के अनुसार, जिस किसी जातक का जन्म किसी महीने की 5,14 या फिर 23 तारीख हुआ होता है, उसका मूलांक 5 माना जाता है। इस मूलांक के ग्रह स्वामी बुध देव माने जाते हैं।

    साथ ही इस मूलांक को भगवान गणेश की विशेष कृपा दृष्टि प्राप्त होती है, जिस कारण यह काफी भाग्यशाली माने जाते हैं। गणेश जी की कृपा से ये लोग बुद्धिमान और ज्ञानी होते हैं। साथ ही इनकी तर्कशक्ति भी काफी अच्छी होती है।

    (Picture Credit: Freepik)

    होती है ये खासियत

    स्वभाव की बात करें, तो इनका स्वभाव काफी मिलनसार होता है। साथ ही यह काफी इमोशनल भी होते हैं। इसी कारण यह लोग जल्दी दोस्त बना लेते हैं। यह लोग काफी मृदुभाषी भी होते हैं, जिससे आसपास के लोग इनकी तरफ आकर्षित होते हैं। साथ ही इस मूलांक के लोग कोई भी रिस्क लेने से घबराते नहीं है, जिससे ये अपने कार्यक्षेत्र में काफी तरक्की भी हासिल करते हैं।

    यह भी पढ़ें -  Shani Dosh Ke Upay: क्यों लगता है शनि दोष? जिसकी वजह से संकटों से भरा रहता है जीवन

    हर क्षेत्र में मिलता है फायदा

    अगर इस मूलांक के लोग नौकरी करते हैं, तो वहां भी अपनी बुद्धि के बल पर इन्हें तरक्की मिलती है और अगर कारोबार करते हैं, तो वहीं भी इन्हें जबरदस्त फायदा मिलता है। इसी के साथ यह जातक बिना घबराए हर परिस्थिति का डटकर सामना करते हैं और जल्द ही उस परिस्थिति से बाहर निकल जाते हैं। इसी के साथ यह लोग अपनी मेहनत के बल पर जीवन में पैसा भी खूब कमाते हैं और इन्हें कभी भी धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।

    यह भी पढ़ें -  सूर्य ग्रहण से लेकर शनि गोचर तक, 29 मार्च के दिन बनेंगे कई दुर्लभ संयोग, इन लोगों को रहना होगा सावधान

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।