Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Numerology: इन बर्थडेट वाले लोग होते हैं काफी इंटेलिजेंट, बनी रहती है सूर्य देव की कृपा

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 03:34 PM (IST)

    अंक ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार 01 से लेकर 9 तक मूलांक होते हैं। आज हम आपको एक ऐसे मूलांक (Today Numerology prediction) के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर सूर्यदेव की विशेष कृपा बरसती है जिस कारण यह जीवन में बहुत कामयाबी हासिल करते हैं। साथ ही जानते हैं इस मूलांक से जुड़ी और भी खासियतें।

    Hero Image
    Numerology surya dev priya mulank (Backgraund Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक के विशेष महत्व माना गया है, जो व्यक्ति की जन्मतिथि पर आधारित होता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपका जन्म किसी महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो ऐसे में आपका मूलांक 2 माना जाएगा, क्योंकि 1 और 1 को आपस में जोड़ने पर 2 संख्या प्राप्त होती है। हर मूलांक का एक ग्रह स्वामी भी होता है, जिसका उस मूलांक के व्यक्तित्व पर गहरा असर पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलती है सूर्य देव की कृपा

    आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 1 (Mulank 1) की। इसी मूलांक के ग्रह स्वामी सूर्य देव हैं, जो ऊर्जा, शक्ति और नेतृत्व के प्रतीक के रूप में देखे जाते हैं। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या फिर 29 तारीख को हुआ है, उसका मूलांक 1 माना जाएगा। सूर्य देव की कृपा से इस मूलांक के जातक साहसी, निडर, महत्वाकांक्षी और स्वाभिमानी होते हैं।

    होती है ये खासियत

    इस मूलांक के जातकों में नेतृत्व करने की क्षमता पाई जाती है। यह मूलांक कोई भी काम दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ काम करते हैं। साथ ही इस मूलांक के जातकों को किसी के नीचे काम करना पसंद नहीं होता। इनके जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयां क्यों न आ जाएं, लेकिन यह उससे घबराते नहीं हैं। इनके यही सब गुण उन्हें सफलता दिलाने में भी मददगार साबित होते हैं।

    यह भी पढ़ें - Numerology: जल्दी दिल हार बैठते हैं इस तारीख पर जन्मे लोग, नहीं होती पैसों की कोई कमी

    (Picture Credit: Freepik)

    मिलती है खूब कामयाबी

    अंक ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि मूलांक 1 के जातक काफी इंटेलिजेंट होते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं। इनकी रुचि शोध कार्यों में भी होती है, जिसमें ये लोग खूब नाम कमाते हैं। अपनी मेहनत से इस मूलांक के जातक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करते हैं। सूर्य देव की कृपा से इस मूलांक के जातकों के पास सुख-सुविधा की कोई कमी नहीं होती।

    यह भी पढ़ें - Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर अपने मूलांक के अनुसार करें खरीदारी, पूरे साल मिलेगा लाभ

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।