Numerology: माणिक्य से लेकर मूंगा तक, अपनी जन्मतिथि से जानें आपका शुभ रत्न
अंक ज्योतिष शास्त्र और रत्न शास्त्र दोनों ही ज्योतिष शास्त्र की एक महत्वपूर्ण शाखा हैं। अंक ज्योतिष में हर मूलांक के लिए एक विशिष्ट रत्न बताया गया है जिसे धारण करने से व्यक्ति को भाग्य स्वास्थ्य और सफलता प्राप्त करने में मदद मिल सकती है। ऐसे में आप अपनी जन्मतिथि के आधार पर यह जान सकते हैं कि आपके लिए कौन-सा रत्न शुभ रहेगा।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र में 01 से लेकर 9 तक मूलांक माने गए हैं, जो व्यक्ति की जन्मतिथि पर आधारित होते हैं। हर मूलांक का एक प्रतिनिधि ग्रह भी होता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह से संबंधित एक रत्न बताया गया हैं। ऐसे में अगर आप अपने मूलांक के अनुसार रत्न पहनते हैं, तो इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है। रत्न धारण करते समय व्यक्त को किसी अच्छे ज्योतिष की सलाह भी जरूर लेनी चाहिए।
मूलांक 1
जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है, उनकी मूलांक 1 होगा। इस मूलांक के जातकों के लिए माणिक्य (Ruby) रत्न शुभ माना गया है।
मूलांक 2
मूलांक 2 से संबंधित लोगों को मोती (Pearl) धारण करना चाहिए। अंक ज्योतिष के अनुसार, जिस किसी व्यक्ति का जन्म किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है, उसका मूलांक 2 माना जाएगा।
मूलांक 3
जिस जातक का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को होता है, उसका मूलांक 3 होता है। ऐसे में अंक ज्योतिष के अनुसार, इस लोगों को पुखराज (Yellow Sapphire) धारण करने से लाभ मिल सकता है
मूलांक 4
मूलांक 4 के लोगों की जन्मतिथि 4, 13, 22 या फिर 31 होती है। इन लोगों के लिए नीलम (Sapphire) रत्न काफी शुभ माना गया है।
मूलांक 5
जिस किसी जातक का जन्म किसी महीने की 5,14 या फिर 23 तारीख हुआ होता है, उसका मूलांक 5 माना जाता है। ऐसे में इन लोगों को पन्ना (Emerald) रत्न धारण करने से काफी लाभ मिल सकता है।
यह भी पढ़ें - Numerology: अप्रैल में किस मूलांक की किस्मत का चमकेगा सितारा, हर कदम पर मिलेगी सफलता
मूलांक 6
मूलांक 6 के जातकों के लिए हीरा (Diamond) पहनना काफी शुभ माना गया है। किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होताहै।
मूलांक 7
जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 माना जाता है। इस मूलांक के लोगों के लिए लहसुनिया (Cats-Eye) धारण करना शुभ माना गया है।
मूलांक 8
नीलम (Sapphire) रत्न मूलांक 8 के जातकों के लिए काफी शुभ माना गया है। मूलांक 8 के लोगों की जन्मतिथि 8, 17 या फिर 26 होती है।
मूलांक 9
मूलांक 9 के जातकों के लिए मूंगा (Coral) धारण करना शुभ माना गया है। अंक ज्योतिष के अनुसार, जिस व्यक्ति का जन्म किसी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को होता है, उनका मूलांक 9 माना जाता है।
यह भी पढ़ें - Chaitra Purnima पर इस मूलांक को मिलेगा लक्ष्मी जी का आशीर्वाद, खुशियों से भर जाएगी झोली
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।