Chaitra Purnima पर इस मूलांक को मिलेगा लक्ष्मी जी का आशीर्वाद, खुशियों से भर जाएगी झोली
हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि विशेष महत्व रखती है इस तिथि को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए बहुत ही उत्तम माना गया है। चैत्र माह में आने वाली पूर्णिमा इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि चैत्र पूर्णिमा पर किस मूलांक को मां लक्ष्मी की कृपा मिलने वाली है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पूर्णिमा तिथि पर स्नान-दान करना काफी शुभ माना गया है। इस दिन पर सुख-सौभाग्य की प्राप्ति के लिए मुख्य रूप से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे चैत्र पूर्णिमा यानी 12 अप्रैल के दिन लक्ष्मी जी की कृपा से लाभ मिल सकता है।
इस मूलांक को मिलेगी कृपा
आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 6 की। अंक ज्योतिष के अनुसार, जिस किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 06, 15, या 24 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 6 माना जाता है। इस मूलांक को मां लक्ष्मी का प्रिय मूलांक माना गया है।
इसी के साथ मूलांक 6 के स्वामी ग्रह शुक्र हैं, जिन्हें ज्योतिष शास्त्र में प्रेम, सौंदर्य, कला और भौतिक सुखों का प्रतीक माना गया है। ऐसे में चैत्र पूर्णिमा पर इस मूलांक को काफी फायदा मिलने वाला है।
मिलेंगे ये लाभ
चैत्र पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से मूलांक 6 के जातकों को अपने किसी जरूरी काम में कामयाबी मिल सकती है, जिसका आप काफी समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं इस मूलांक के भौतिक सुखों में वृद्धि होने की भी संभावना है। आपको इस मौके पर धन संबंधी समस्याओं से भी मुक्ति मिल सकती है।
यह भी पढ़ें - Hanuman Janmotsav 2025 Bhog: हनुमान जी को लगाएं इन चीजों का भोग, जल्द संकट होंगे दूर
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
करें ये उपाय
चैत्र पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए पूजा के दौरान सफेद या फिर लाल रंग के कपड़े पहनें। माता लक्ष्मी को केसर की खीर का भोग लगाएं और इसे गरीबों में प्रसाद के रूप में बांटें। इसी के साथ चैत्र पूर्णिमा के दिन श्री सूक्त का पाठ करें।
पूर्णिमा के दिन आपको सफेद रंग की चीजें जैसे सफेद रंग के कपड़े, सफेद मिठाई आदि का दान करने से काफी लाभ मिल सकता है। इन सभी कार्यों को करने से व्यक्ति के लिए सफलता प्राप्ति के योग बनने लगते हैं।
यह भी पढ़ें - Chaitra Purnima पर गजकेसरी राजयोग समेत बन रहे हैं कई योग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।