Numerology: अप्रैल में किस मूलांक की किस्मत का चमकेगा सितारा, हर कदम पर मिलेगी सफलता
मूलांक व्यक्ति की जन्मतिथि पर आधारित होता है क्योंकि किसी व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर मूलांक प्राप्त किया जाता है। अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक को विशेष महत्व दिया गया है। उदाहरण के तौर पर अगर आपका जन्म किसी महीने की 17 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 8 माना जाएगा क्योंकि 1 और 7 को जोड़ने पर 8 मिलता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है। अंक ज्योतिष (Numerology) शास्त्र के अनुसार, यह महीना एक मूलांक के लिए काफी खास माना जा रहा है। अप्रैल महीने के महीने में इस खास मूलांक को स्वास्थ्य से लेकर करियर तक में लाभ देखने को मिल सकता है। चलिए जानते हैं कि वह भाग्यशाली मूलांक कौन-सा है।
ये है वो मूलांक (Numerology Predictions)
आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 04 की। जिस किसी जातक का जन्म किसी महीने की 2, 13, 22 या फिर 31 तारीख को होता है, अंक ज्योतिष शास्त्र में उनका मूलांक 04 माना जाता है। मूलांक 4 के ग्रह स्वामी राहु हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अप्रैल के महीने में राहु की दृष्टि और प्रभाव देखने को मिलेंगे। इस ग्रह के प्रभाव से मूलांक 4 के जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव होने वाले हैं।
(Picture Credit: Freepik)
अप्रैल में क्या होगा खास
अप्रैल में मूलांक 4 के जातकों को किसी विशेष व्यक्ति के मार्गदर्शन से सफलता मिल सकती है। इसी के साथ इस मूलांक के लोगों को करियर में कामयाबी देखने को मिलेगी, साथ ही मान-सम्मान भी बढ़ेगा। साथ ही निवेश के लिए भी यह समय शुभ माना जा रहा है। व्यापार से जुड़े लोगों को नए अवसर मिलेंगे, जिससे आपको भविष्य में लाभ होगा। इस माह में मूलांक 4 वालों को आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलने वाला है। इसी के साथ धन लाभ के योग के साथ-साथ आपके लिए कार्यक्षेत्र में उन्नति के संयोग भी बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें - April 2025 Lucky Zodiac Signs: अप्रैल महीने में इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, पैसों की तंगी होगी दूर
(Picture Credit: Freepik)
इन राशियों को मिलेगा लाभ
मूलांक 4 के साथ-साथ अप्रैल का महीना मिथुन राशि के जातकों के लिए भी काफी शुभ माना जा रहा है। इस माह आपको अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही यदि नौकरीपेशा लोगों को अपनी मेहनत का पूरा फल मिलने वाला है। कार्यक्षेत्र में लोग आपके काम की तारीफ करेंगे और उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलेगा।
वहीं धनु राशि के जातक भी अप्रैल के महीने में अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव देखेंगे। जो जातक परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें खुशखबरी मिल सकती है। इस महीने आप कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं। यह महीना आपका घर-परिवार के साथ हंसी-खुशी बीतने वाला है।
यह भी पढ़ें - Monthly Love Horoscope April 2025: प्यार को एक्सेप्ट करेगा पार्टनर, यादगार लम्हे लेकर आएगा ये महीना
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।