साल 2025 के लिए Nostradamus ने की डरा देने वाली भविष्यवाणियां, जानकर छूट जाएंगे पसीने
फ्रांस के 16वीं सदी के प्रसिद्ध ज्योतिष नास्त्रेदमस की कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं जिसमें हिटलर के उदय और 9/11 के हमलों जैसी घटनाएं शामिल हैं। साथ ही कोविड पर किया गया उनका दावा भी सही साबित हुआ। इसी तरह साल 2025 को लेकर भी उन्होंने कुछ भविष्यवाणी की है। तो चलिए जानते हैं कि आने वाले साल के बारे में नास्त्रेदमस के क्या विचार हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कुछ ही दिनों में 2025 की शुरुआत होने जा रही है। नए साल को लेकर सभी लोगों की यह आशा रहती है कि आने वाला साल उनके लिए अच्छा हो। वहीं, अगर प्रसिद्ध ज्योतिषी नास्त्रेदमस (Nostradamus Predictions for 2025)) की मानें, तो आने वाला साल पूरे विश्व के लिए काफी मुश्किलों भरा रहने वाला है। नास्त्रेदमस ने साल 1555 में एक किताब लिखी थी, जिसमें उन्होंने कुछ भविष्यवाणियां की हैं। ऐसे में उन्होंने साल 2025 को लेकर भी अपनी किताब में कुछ भविष्यवाणियां की हैं, तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
क्या सच होगी ये भविष्यवाणी
नास्त्रेदमस ने 2025 के लिए यह भविष्यवाणी की है कि इस साल में लंबे समय से चले आ रहे रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष का अंत होगा। उनका कहना था कि युद्ध के कारण वित्तीय परेशानी और घटते संसाधनों की वजह से युद्ध को समाप्त कर दिया जाएगा। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि उनकी यह भविष्यवाणी कितनी सच होगी।
इंग्लैंड के लिए कैसा रहेगा 2025
नास्त्रेदमस ने 2025 के लिए इंग्लैंड को लेकर काफी डरावनी भविष्यवाणी की है, जिसके अनुसार इंग्लैंड को युद्ध का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही किसी घातक महामारी की भी वापसी हो सकती है। इसी के साथ उन्होंने शाही परिवार में आंतरिक कलह का जिक्र किया है। ऐसे में यह देखना काफी रोचक होगा कि आने वाले साल में ये भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें - Baba Vanga 2025 Predictions: बाबा वेंगा की साल 2025 के लिए ये हैं भविष्यवाणियां, जिससे डरी हुई है दुनिया
होंगी ये डरावनी घटनाएं
नास्त्रेदमस की 2025 के लिए की गई भयानक भविष्यवाणियों में यह भी है कि एक विशाल क्षुद्रग्रह (Asteroid) खतरनाक तरीके से धरती के करीब आएगा। क्षुद्रग्रह की उन्होंने एक आग का गोले के रूप में व्याख्या की है। इसी के साथ उन्होंने जलवायु परिवर्तन, बाढ़ और संभावित ज्वालामुखी गतिविधियों की भविष्यवाणी भी की हैं।
यह भी पढ़ें - Surya Grahan 2025 And Shani Gochar: पहले सूर्य ग्रहण पर इन राशियों की खुलेगी किस्मत, शनि होंगे मेहरबान
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।