Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year 2025: नए साल को शुभ बनाने के लिए रोजाना करें ये आसान उपाय, चमक जाएगी किस्मत

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 11:28 AM (IST)

    नया साल जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था उसकी शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें रोजाना करने से आप अपने नए साल को और भी बेहतर बना सकते हैं। ये उपाय (New Year 2025 remedies) आसान होने के साथ-साथ काफी असरदार भी हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

    Hero Image
    New Year 2025 remedies नए साल में रोजाना करें ये आसान उपाय।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नए साल का सभी लोगों को इस उम्मीद के साथ इंतजार रहता है कि आने वाला साल उनके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा। लोग अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह के उपाय भी करते हैं। ऐसे में आप नए साल में रोजाना कुछ उपाय कर नेगेटिव एनर्जी, पैसों की तंगी और लड़ाई-झगड़े की समस्या से निजात पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलेगा देवी-देवताओं का आशीर्वाद

    नए साल में लाभ पाने के लिए आपको रोजाना सुबह उठकर सबसे पहले ये काम करना चाहिए। इसके लिए उठने के बाद सबसे पहले अपनी हथेलियों को देखें और कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती, करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्' मंत्र का जप करें। इसके बाद चेहरे पर तीन-चार बार फेरें।

    इस मंत्र में कहा गया है कि हथेली के अग्र भाग में मां लक्ष्मी, मध्य भाग में मां सरस्वती, और मूल भाग में भगवान विष्णु का वास होता है। ऐसे में रोजाना इस उपाय को करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहता है।

    रोजाना करें ये काम

    आपके घर में तुलसी का पौधा जरूर होना चाहिए। रोजाना सुबह-शाम तुलसी माता की पूजा करें और घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से वातावरण तो शुद्ध रहता ही है, साथ ही बल्कि परिवार में सुख-शांति का माहौल भी बना रहता है।

    यह भी पढ़ें - Shivling Puja Niyam: शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें, नहीं सताएगा पितृ दोष का डर

    घर में रखें ये चीजें

    घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाने के लिए आप मोर पंख, कामधेनु गाय की मूर्ति, कछुए की मूर्ति रख सकते हैं। इन चीजों को वास्तु के अनुसार घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

    वास्तु दोष से मिलेगी राहत

    अगर आप वास्तु दोष से परेशान हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको रोजाना सुबह उठने के बाद पानी में नमक मिलाकर घर के मुख्य द्वार पर छिड़काव करना चाहिए। इसी के साथ आप नेगेटिव एनर्जी को दूर रखने के लिए पानी में थोड़ा-सा नमक डालकर पोछा भी लगा सकते हैं। इस उपाय को करने से जातक को वास्तु दोष से राहत मिलती है।

    यह भी पढ़ें - Guruwar Tips: गुरुवार के दिन करें मां तुलसी की पूजा, प्रसन्न होंगे श्री हरि विष्णु

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।