Astro Tips For job 2025: जॉब में नहीं मिल रही है सफलता, तो इन उपाय से नए साल में मिलेगी नौकरी
आज के समय में कई लोगों को बड़ी डिग्री हासिल करने के बाद भी नौकरी (New Year 2025 Career Tips) में सफलता नहीं मिल रही है तो ऐसे में लोग कई तरह के उपाय करते हैं। ऐसा माना जाता है कि नौकरी में सफलता न मिलने की कई वजह हो सकती हैं। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के उपाय के द्वारा समस्या जल्द दूर किया जा सकता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में नौकरी से जुड़े कई चमत्कारी उपाय के बारे में बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि ज्योतिष शास्त्र के उपाय करने से इंसान को मनचाही नौकरी मिलती है। नक्षत्रों के दोष की वजह से इंसान को नौकरी से संबंधित समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो ज्योतिष शास्त्र के उपाय जरूर करें। माना जाता है कि उपाय को विधिपूर्वक करने से इंसान को मेहनत का फल नौकरी के मामले में मिलता है और आने वाले नए साल में जॉब (Astro Tips For job 2025) में सफलता के योग बन सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि नौकरी में सफलता पाने के उपाय के बारे में।
करें ये उपाय
यदि आप लंबे समय से नौकरी ढूंढ रहे हैं, लेकिन अधिक मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं रही है, तो इस समस्या में सोमवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शिव और मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें। इसके बाद विशेष चीजों का भोग लगाएं। इसके बाद एक मुट्ठी साबुत चावल को पानी में गीला कर महादेव को चढ़ाएं। साथ ही 11 बेलपत्र अर्पित करें। शिव चालीसा का पाठ करें। इसके बाद भगवान शिव से नौकरी में सफलता पाने के लिए कामना करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से नौकरी में सफलता मिलती है।
(26).jpg)
यह भी पढ़ें: Karz Mukti Ke Upay: वास्तु की इन टिप्स से कर्ज से मिलेगा छुटकारा, नए साल में नहीं होगी धन की कमी
इसके अलावा आप शनिवार के दिन भगवान शनि देव की उपासना करें। इस दौरान 'ऊं शं शनैश्चराय नम:' मंत्र का 108 बार जप करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने करने से कुंडली में दोष खत्म होता है और नौकरी जल्दी मिलती है।
नौकरी में सफलता पाने के लिए तुलसी की माला से 11 बार गायत्री मंत्र का जाप 40 दिनों तक करें और मां तुलसी से सच्चे मन से मनचाही नौकरी पाने के लिए प्रार्थना करें। इस टोटके को करने से नौकरी में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है और मनचाही नौकरी मिलती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में सूर्य और गुरु का मजबूत रहना अधिक जरूरी होता है। अगर आपकी कुंडली में सूर्य और गुरु कमजोर है, तो ऐसे में प्रत्येक दिन सूर्य देव को जल अर्पित करें। इस उपाय को करने से कुंडली में सूर्य मजबूत है और नौकरी मिलने के योग बनते हैं।
यह भी पढ़ें: Mesh Rashifal 2025: मेष राशि के जातक अभी से करें ये उपाय, नए साल में खूब करेंगे तरक्की
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।