Mesh Rashifal 2025: मेष राशि के जातक अभी से करें ये उपाय, नए साल में खूब करेंगे तरक्की
मेष राशि के स्वामी मंगल देव हैं और आराध्य हनुमान जी हैं। आत्मा के कारक सूर्य देव मेष राशि में उच्च के होते हैं। इस राशि के जातकों पर मार्च महीने के अं ...और पढ़ें


वार्षिक राशिफल 2026
जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।
अभी पढ़ेंधर्म डेस्क, नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत होने वाली है। साल 2025 कई राशि के जातकों के लिए शानदार रहने वाला है। वहीं, कई राशि के जातकों को नववर्ष में उतार-चढाव का सामना करना पड़ सकता है। न्याय के देवता शनिदेव अगले साल राशि परिवर्तन करेंगे। शनिदेव के राशि परिवर्तन से कई राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होगा। इनमें मकर, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को सर्वाधिक लाभ होगा। मकर राशि के जातकों को साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी। वहीं, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी। जबकि, मेष राशि के जातकों पर साढ़े साती शुरू होगी। इसके लिए मेष राशि के जातकों को आने वाले समय में विषम परिस्थिति से गुजरना पड़ सकता है। अगर आप भी मेष राशि के जातक हैं, तो साढ़े साती से बचाव के लिए इन उपायों को अवश्य करें। इन उपायों को करने से शनिदेव की कृपा साधक पर बरसेगी। आइए, उपाय जानते हैं-
यह भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2025 List: साल 2025 में कब-कब है प्रदोष व्रत? यहां नोट करें सही डेट और पूरी लिस्ट
कब करेंगे शनिदेव गोचर?
वर्तमान समय में शनिदेव कुंभ राशि में विराजमान हैं। वहीं, अगले साल 29 मार्च को शनिदेव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे। इस दिन से मकर राशि के जातकों को साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी। वहीं, मेष राशि के जातकों पर साढ़े साती शुरू होगी।
.jpg)
उपाय
- मेष राशि के स्वामी मंगल देव और आराध्य हनुमान जी हैं। अतः हनुमान जी की पूजा करें। हर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें। वहीं, पूजा के समय हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- मेष राशि के जातक हर मंगलवार के दिन मसूर दाल, लाल रंग के वस्त्र, धन, गुड़, मूंगफली, काले तिल, चमडे़ के जूते-चप्पल आदि चीजों का दान करें।
- शनि की बाधा को दूर करने के लिए रविवार को छोड़कर रोजाना स्नान-ध्यान के बाद जल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
- हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए रोजाना मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के नामों का मंत्र जप करें।
यह भी पढ़ें: अगले साल इन राशियों की बदलेगी फूटी किस्मत, धन से भर जाएगी तिजोरी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।