Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 जुलाई को लेकर जापान के लोगों में क्यों बैठा डर, क्या है जापानी Baba Vanga की भविष्यवाणी

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 11:52 AM (IST)

    बाबा वेंगा एक प्रसिद्ध भविष्यवक्ता हैं जिनका संबंध बुल्गारिया से माना गया है। उनमें आस्था रखने वाले लोगों की संख्या लाखों में है। माना जाता है कि उनके द्वारा की गई 80 से 90 फीसद भविष्यवाणी अब तक सच साबित हो चुकी हैं। आज हम आपको न्यू बाबा वेंगा के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका संबंध जापान से है। चलिए जानते हैं उनके बारे में।

    Hero Image
    New Baba Vanga Terrifying Predictions for 5 july 2025

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। न्यू बाबा वंगा या जापानी बाबा वेंगा (Japanese Baba Vanga) की भविष्यवाणी से जापान के लोगों में एक डर पैदा हो गया है। इसकी वजह से जापान के लिए यात्रा बुकिंग में 83% की गिरावट देखने को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस भविष्यवाणियों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। मगर, फिर भी इनकी विश्वसनीयता बनी हुई है। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

    कौन हैं न्यू बाबा वेंगा

    रियो तात्सुकी को न्यू बाबा वेंगा के नाम से जाना जाता है, जो एक जापानी मंगा (जापानी कॉमिक बुक्स और ग्राफिक उपन्यासों का एक रूप) कलाकार हैं। सन 1999 में रियो तात्सुकी की ''द फ्यूचर आई सॉ'' मांगा प्रकाशित हुई थी। इस किताब में रियो तात्सुकी ने कुछ भविष्यवाणियां (Prophecy) की हैं, जो सच साबित हुई हैं।

    क्यों बन रही है उड़ाने रद्द होने की आशंका

    रियो तात्सुकी द्वारा लिखी गई मांगा कॉमिक, ''द फ्यूचर आई सॉ'' में 5 जुलाई 2025 को एक आपदा की भविष्यवाणी की गई है। इस भविष्यवाणी में उन्होंने लिखा है कि जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र के तल में एक विशाल दरार होगी।

    इसकी वजह से एक बड़ी सुनामी आने का खतरा है। इस भविष्यवाणी के चलते जापान के लोगों में डर पैदा हो गया है कि और यात्रा रद्द होने की स्थिति पैदा हो गई है।

    यह भी पढ़ें - कौन है निकोलस औजुला, जिसकी 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणी ने मचा दिया है हंगामा

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    पहले भी हुई सच साबित

    रियो तात्सुकी की 5 जुलाई को लेकर की गई भविष्यवाणी पर लोग इसलिए विश्वास कर रहे हैं, क्योंकि उनके द्वारा कई गईं कई भविष्यवाणियां अब तक सच साबित हो चुकी हैं। यही कारण है कि उन्हें जापानी "बाबा वेंगा" की उपाधि दी गई है।

    ये रहीं उनकी कुछ और भविष्यवाणियां -

    • सन 1991 में क्वीन बैंड के लीड सिंगर फ्रेडी मर्करी की मृत्यु की भविष्यवाणी भी सच साबित हुई।
    • साल 1995 में कोब भूकंप की भविष्यवाणी की थी, जिसमें हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
    • रियो तात्सुकी ने अपनी मांगा कॉमिक में सन 2011 में जापान में आए तोहोकू भूकंप और सुनामी के बारे में भी सटीक भविष्यवाणी की थी।
    • इसके साथ ही उनके द्वारा अपनी कॉमिक में कोविड-19 महामारी की भविष्यवाणी भी की गई थी।
    • प्रिंसेस डायना की मौत को लेकर भी रियो तात्सुकी ने भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    जापानी अधिकारियों ने की ये अपील

    जापानी अधिकारियों ने जनता से रियो तात्सुकी की भविष्यवाणियों को नजरअंदाज करने की अपील की है। मियागी प्रांत के गवर्नर योशीहिरो मुराई ने कहा कि यह भविष्यवाणी पूरी तरह से निराधार हैं और इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।

    यदि सोशल मीडिया पर अवैज्ञानिक अफवाहों के फैलने से पर्यटन प्रभावित होता है, तो यह एक बड़ी समस्या होगी। चिंता करने की कोई वजह नहीं है, क्योंकि जापानी विदेश नहीं भाग रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग अफवाहों को नजरअंदाज करके यहां आएंगे। ।

    रिंग ऑफ फायर पर बसा है जापान

    हालांकि, जापानी अधिकारी तात्सुकी की भविष्यवाणियों से अलग भूकंप के जोखिमों को लेकर चिंतित हैं। एक सरकारी टास्क फोर्स ने अप्रैल में चेतावनी दी थी कि जापान के प्रशांत तट पर एक बड़े भूकंप के कारण दो लाख 98 हजार लोगों की मौत हो सकती है। यह भूकंपीय गतिविधि के प्रति देश की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

    बताते चलें कि जापान प्रशांत "रिंग ऑफ फायर" पर बसा देश है। यह जगह भूकंप के लिए बहुत संवेदनशील है। इसके बावजदू विशेषज्ञ इस बात पर जोर देते हैं कि भूकंप के सटीक समय और स्थान की सटीक भविष्यवाणी करना वर्तमान में हमारी वर्तमान वैज्ञानिक समझ के साथ असंभव है।

    यह भी पढ़ें - Baba Vanga Predictions: युद्ध को लेकर बाबा वेंगा ने की थी ये भविष्यवाणी, क्या होने वाली है सच

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।