Navratri Dates 2025: नए साल में कब है चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र? अभी नोट करें डेट
सनातन धर्म में शारदीय नवरात्र के पर्व का बेहद खास महत्व है। इस दौरान मां दुर्गा के 09 रूपों की पूजा-अर्चा करने का विधान है। साथ ही विधिपूर्वक व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि मां दुर्गा की पूजा करने से सभी सुखों की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2025 में कब है चैत्र नवरात्र (Navratri dates 2025) और शारदीय नवरात्र।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Navratri dates 2025: हर साल 04 बार नवरात्र आते हैं। माघ, चैत्र, आषाढ़ और आश्विन माह में मां दुर्गा की विधिपूर्वक पूजा करने का विधान है। 04 नवरात्र में से दो प्रकट और दो गुप्त नवरात्र होते हैं। प्रकट नवरात्र व्रत करने का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, नवरात्र के दौरान धरती पर मां दुर्गा का आगमन होता है। ऐसे में लोग मां दुर्गा की 09 रूपों की उपासना करते हैं। साथ ही मां दुर्गा की कृपा प्राप्ति के लिए व्रत करते हैं। वहीं, अब नए साल की शुरुआत होने जा रही है, तो ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि साल 2025 में कब से चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2025) और शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri 2025) की शुरुआत होगी।
चैत्र नवरात्र 2025 डेट और टाइम (Chaitra Navratri 2025 Start and End Date)
पंचांग के अनुसार, चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट पर पर होगी और तिथि का समापन 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा। ऐसे में चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से होगी और समापन 07 अप्रैल को होगा।
चैत्र नवरात्रि 2025 घटस्थापना मुहूर्त (Chaitra Navratri 2025 Ghatsthapana Muhurat)
कलश स्थापना का मुहूर्त 30 मार्च को सुबह 06 बजकर 13 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक है।
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से लेकर 12 बजकर मिनट तक है।
शारदीय नवरात्र 2025 डेट और टाइम (Sharadiya Navratri 2025 Start Date end Date)
पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 22 सितंबर को रात्रि 01 बजकर 23 मिनट से होगी। वहीं, तिथि का समापन 23 सितंबर को रात्रि 02 बजकर 55 मिनट पर होगा। ऐसे में शारदीय नवरात्र की शुरुआत 22 सितंबर से होगी और 02 अक्टूबर को समापन होगा।
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti: साल 2025 में इस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति, जानें शुभ मुहूर्त और इसका महत्व
शारदीय नवरात्र 2025 घटस्थापना मुहूर्त (Shardiya Navratri 2025 Ghatsthapana Muhurat)
कलश स्थापना मुहूर्त का 22 सितंबर को सुबह 06 बजकर 09 मिनट से लेकर 08 बजकर 06 मिनट तक है।
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त का सुबह 11 बजकर 49 मिनट से लेकर से 12 बजकर 38 मिनट तक है।
दुर्गा मां के इन मंत्रों का करें जाप
1. सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
2. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
यह भी पढ़ें: January Month Vrat Tyohar 2025: नए साल में कब है लोहड़ी और मकर संक्रांति? नोट करें व्रत-त्योहार की सही डेट
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।