Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Masik Shivratri 2025: दुख-दरिद्रता से पाना चाहते हैं मुक्ति, तो शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं ये चीजें

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 10:23 AM (IST)

    चैत्र माह की मासिक शिवरात्रि गुरुवार 27 मार्च को मनाई जा रही है। इस दिन पूजा का मुहूर्त रात्रि 12 बजकर 03 से देर रात 12 बजकर 49 मिनट तक रहने वाला है। इस दिन पर यदि आप पूजा के दौरान शिव जी को कुछ खास चीजें अर्पित करते हैं तो इससे आपको महादेव की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है।

    Hero Image
    Masik Shivratri 2025 shivling par kya chadana chaiye

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पंचांग के अनुसार, हर माह में मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2025) का व्रत किया जाता है, जो कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्दशी तिथि पर मनाई जाती है। इस तिथि पर विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती जी की पूजन करना काफी पुण्य फलदायी माना गया है। चलिए जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि पर शिवलिंग पर क्या अर्पित करना चाहिए?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूर चढ़ाएं ये चीज

    मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर जरूर चढ़ाएं। ऐसा करने से साधक को महादेव की कृपा मिलती है और जातक के मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होती है। इसी के साथ मासिक शिवरात्रि पर शिवलिंग पर चंदन अर्पित करना भी काफी शुभ माना गया है।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

    जीवन के दुख और संकट को दूर करने के लिए मासिक शिवरात्रि एक उत्तम दिन है। ऐसे में आप इस दिन पर शिवलिंग पर 21 बेलपत्र अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से जीवन में आ रही बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी मिलता है।

    यह भी पढ़ें - Chaitra Amavasya 2025: चैत्र अमावस्या पर तर्पण करते समय करें इस स्तोत्र का पाठ, पितृ दोष से मिलेगा छुटकारा

    दूर होगी दरिद्रता

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से महादेव प्रसन्न होते हैं। ऐसे में आप मासिक शिवरात्रि के विशेष अवसर पर शिवलिंग पर गन्ने का रस जरूर अर्पित करें। ऐसा करने साधक की दरिद्रता खत्म होती है और उसके लिए धन लाभ के योग भी बनते हैं।

    (Picture Credit: Freepik)

    ग्रहों का अशुभ प्रभाव होगा कम

    मासिक शिवरात्रि पर शिवलिंग का शहद से अभिषेक करना काफी लाभकारी माना गया है। ऐसा करने से जातक को कई ग्रहों के अशुभ प्रभाव में मुक्ति मिल जाती है। शहद का संबंध गुरु ग्रह से माना जाता है, ऐसे में मासिक शिवरात्रि पर शिवलिंग का शहद से अभिषेक करने से जातक की कुंडली में देवगुरु बृहस्पति की स्थिति मजबूत हो सकती है।

    यह भी पढ़ें - Budh Mantra: कारोबार में तरक्की पाने के लिए करें इन मंत्रों का जप, आर्थिक परेशानी भी होगी दूर

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।