March 2025 Shubh Muhurat: मार्च में बन रहे हैं कई शुभ मुहूर्त, लिस्ट देखकर बनाएं धार्मिक आयोजन का प्लान
हिंदू धर्म में कोई भी मांगलिक या शुभ कार्य करने से पहले पंचांग की सहायता से मुहूर्त जरूर देखा जाता है क्योंकि यह मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य अच्छा परिणाम देते हैं। मार्च के महीने में विवाह से लेकर गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्यों के लिए कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। तो चलिए पढ़ते हैं मार्च माह में शुभ मुहूर्त की लिस्ट।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मांगलिक व शुभ कार्य अगर शुभ मुहूर्त में किए जाएं, तो उन्हें देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में अगर आप मार्च माह में शुभ कार्यों आदि करना चाह रहे हैं तो मार्च 2025 में आने वाले शुभ मुहूर्त की शुभ तिथियों को देखते हुए धार्मिक आयोजन कर सकते हैं।
मार्च माह के शुभ मुहूर्त
सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yog 2025)
ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से, सर्वार्थ सिद्धि योग को काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में मार्च में 02, 04, 05, 09, 10, 11, 16, 19, 20, 23, 24, 30 मार्च के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है।
अमृत सिद्धि योग (Amrit Siddhi Yog 2025)
ज्योतिष शास्त्र में अमृत सिद्धि योग एक शुभ योग माना जाता है। मार्च माह में यह योग केवल दो ही दिन यानी 16 और 19 मार्च को बन रहा है।
वाहन और प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त
वाहन की खरीदारी के लिए - 02, 06, 09, 16, 17, 19, 20, 27 और 30 मार्च का दिन शुभ रहेगा।
प्रॉपर्टी या घर इत्यादि की खरीद के लिए - मार्च माह में प्रॉपर्टी आदि खरीदने के लिए कई मुहूर्त बन रहे हैं, जो इस प्रकार है - 09, 13, 19, 20, 29 और 30 मार्च बेहतर रहेगा।
यह भी पढ़ें - Monthly Horoscope March 2025: फिर से चल निकलेगा बिसनेस, इन राशियों के लिए खुशियां लेकर आएगा मार्च
विवाह हेतु मुहूर्त - 01, 02, 05, 06, 07, 12 और 14 मार्च विवाह के लिए शुभ रहने वाला है।
गृह प्रवेश हेतु मुहूर्त - 01, 06 और 14 मार्च के दिन गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।
नामकरण के लिए मुहूर्त - पंचांग के अनुसार, 02, 03, 05, 06, 09, 10, 14, 16, 17, 19, 20, 24, 27, 30 और 31 मार्च का दिन शुभ रहेगा।
अन्नप्राशन हेतु मुहूर्त - 03, 06, 24, 27 और 31 मार्च का दिन अन्नप्राशन मुहूर्त के लिए शुभ है।
कर्णवेध हेतु मुहूर्त - 02, 15, 16, 20, 26, 30 और 31 मार्च का दिन शुभ है।
उपनयन/जनेऊ मुहूर्त - मार्च के महीने में जनेऊ संस्कार के लिए 01, 02, 14, 15, 16 और 31 मार्च का दिन सबसे उत्तम है।
विद्यारम्भ हेतु मुहूर्त - मार्च माह में विद्यारम्भ संस्कार के लिए 02, 03, 09 और 10 मार्च के दिन मुहूर्त बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें - पोप फ्रांसिस की खराब सेहत के बाद चर्चा में आई Nostradamus की ये भविष्यवाणियां
मुंडन हेतु मुहूर्त - मुंडन के मार्च माह में 03, 17, 21, 27 और 31 तारीख को शुभ मुहूर्त बन रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।