Manglik Dosh: मंगल दोष से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय, वैवाहिक जीवन की दूर होंगी मुश्किलें
ज्योतिष शास्त्र में मंगल दोष (Manglik Dosh) को वैवाहिक जीवन के लिए हानिकारक माना गया है। कुंडली में मंगल ग्रह की विशेष स्थिति होने पर व्यक्ति मांगलिक कहलाता है जिससे विवाह में देरी और तनाव जैसी समस्याएं आती हैं। हालांकि इसके लिए कई सारे उपाय बताए गए हैं आइए उनके बारे में जानते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में मंगल दोष को बहुत भारी माना जाता है, जो किसी व्यक्ति के वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकता है। जब किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल ग्रह लग्न, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें घर में स्थित होता है, तो उसे 'मांगलिक' कहा जाता है। माना जाता है कि मंगल दोष से विवाह में देरी, वैवाहिक जीवन में लड़ाई-झगड़े, तनाव व अलगाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
हालांकि, मंगल दोष कोई अभिशाप नहीं है। ज्योतिष शास्त्र में इससे (Manglik Dosh) छुटकारा पाने के लिए कई सारे उपाय बताए गए हैं, तो आइए उनके बारे में जानते हैं।
मंगल दोष के उपाय
- मांगलिक से विवाह - मंगल दोष का सबसे सरल और प्रभावी उपाय यह है कि मांगलिक व्यक्ति का विवाह किसी अन्य मांगलिक व्यक्ति से हो। माना जाता है कि दो मांगलिक व्यक्तियों के विवाह से मंगल दोष का प्रभाव ही समाप्त हो जाता है।
- कुंभ विवाह - अगर मांगलिक व्यक्ति का विवाह किसी गैर-मांगलिक से हो रहा हो, तो मंगल दोष के निवारण के लिए 'कुंभ विवाह' अनुष्ठान करवाएं। इसमें व्यक्ति का विवाह भगवान विष्णु की प्रतिमा से या वट वृक्ष से किया जाता है। इसके बाद असल जिंदगी में विवाह होता है।
- मंगल ग्रह की शांति पूजा - मंगल ग्रह को शांत करने के लिए विशेष पूजा और अनुष्ठान किए जाते हैं। इसमें वैदिक मंत्रों का जाप, हवन और मंगल यंत्र की स्थापना शामिल है। हालांकि ये सब अनुष्ठान किसी जानकार पंडित की मौजूदगी में कराना चाहिए।
- मंगलवार व्रत - मंगलवार का दिन भगवान हनुमान और मंगल ग्रह को समर्पित है। कहा जाता है कि मांगलिक व्यक्ति को मंगलवार का व्रत रखना चाहिए। साथ ही हनुमान जी की पूजा, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना भी बहुत लाभकारी माना जाता है।
- मंगल मंत्र का जाप - मंगल ग्रह के बीज मंत्र 'ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः' का रोजाना 108 बार जप करें। इससे मंगल दोष के प्रभावों को आसानी से कम किया जा सकता है। इसके अलावा 'ॐ अं अंगारकाय नमः' मंत्र का जाप भी कर सकते हैं।
- रत्न धारण - मूंगा रत्न पहनने से मंगल ग्रह के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं। ऐसे में मूंगा को सोने या तांबे की अंगूठी में अनामिका उंगली में मंगलवार के दिन धारण करें। हालांकि रत्न धारण करने से पहले ज्योतिष की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें: Ashadh Month Ekadashi 2025: आषाढ़ महीने में कब-कब है एकादशी व्रत? एक क्लिक में जानें डेट और पूजा विधि
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।