Mangalwar Upay: मंगलवार के दिन इन उपायों से कर्ज से मिलेगी मुक्ति, जीवन में मिलेगा नया मार्गदर्शन
धार्मिक मान्यता के अनुसार मंगलवार (Mangalwar Upay) के दिन बजरंगबली की विधिपूर्वक पूजा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि में होती है। साथ ही बाल और शक्ति की प्राप्ति होती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन कुछ उपायों को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और जीवन में नया मार्गदर्शन मिलेगा।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में मंगलवार के दिन का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही लाल चोला अर्पित किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में आ रहे दुख और संकट छुटकारा मिलता है और बजरंगबली की कृपा से कारोबार में वृद्धि होती है।
अगर आप जीवन में लंबे समय से कर्ज से संबंधित समस्या का सामना कर रहे हैं, तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन कुछ उपायों के जरिए बजरंगबली को प्रसन्न किया जा सकता है और सभी सुखों की प्राप्ति की जा सकती है। ऐसे में जानते हैं मंगलवार (Mangalwar Upay) के उपायों के बारे में विस्तार से।
(Pic Credit- Freepik)
आर्थिक स्थिति में होगा सुधार
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ और अन्न, धन समेत आदि चीजों का दान करें। कहा जाता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति को कर्ज की समस्या से छुटकारा मिलता है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।
यह भी पढ़ें: Mangal Dosh Upay: मंगलवार के दिन पूजा के समय करें ये उपाय, मंगल दोष से मिलेगा छुटकारा
नौकरी में आ रही बाधा होगी दूर
यदि अधिक मेहनत करने के बाद भी आपको नौकरी में सफलता नहीं मिल रही है, तो ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन सुबह स्नान करने के बाद हनुमान जी की पूजा करें और प्रभु को पान अर्पित करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से नौकरी में सफलता मिलती है और करियर से जुड़ी समस्या दूर होती है।
जल्द बनेंगे बिगड़े काम
अगर आप बजरंगबली की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा के दौरान राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। साथ ही प्रभु से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से बिगड़े काम बनने लगते हैं और हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
मिलेगा नया मार्गदर्शन
इसके अलावा मंगलवार की पूजा के समय सच्चे मन से हनुमान जी को लाल रंग के फल और फूल अर्पित करें। साथ ही सिंदूर चढ़ाएं। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से मनचाही मुरादें पूरी होती हैं। साथ ही जीवन में नया मार्गदर्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Mangalwar Upay: इन मंत्रों के जप से जीवन में नहीं आएगा कोई संकट, बरसेगी हनुमान जी की कृपा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।