Mangal Dosh Upay: मंगलवार के दिन पूजा के समय करें ये उपाय, मंगल दोष से मिलेगा छुटकारा
मंगलवार के दिन (Mangal Dosh Upay) राम परिवार संग हनुमान जी की पूजा करने से साधक को जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में व्याप्त हर परेशानी दूर हो जाती है। साधक श्रद्धा भाव से मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं। हनुमान जी की पूजा करने से साधक पर बजरंगबली की भी कृपा बरसती है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Mangal Dosh Upay: सनातन धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी और मंगल देव की पूजा की जाती है। साथ ही मंगलवार का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही मंगल दोष का प्रभाव भी कम होता है।
धार्मिक मत है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से कुंडली में व्याप्त अशुभ ग्रहों का प्रभाव समाप्त हो जाता है। साथ ही न्याय के देवता शनिदेव और मंगल देव प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा साधक पर बरसती है। ज्योतिष मंगल दोष दूर करने के लिए हनुमान जी की पूजा करने की सलाह देते हैं। अगर आप भी मगंल दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन भक्ति भाव से हनुमान जी की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय ये उपाय जरूर करें।
यह भी पढ़ें: सिंह राशि के जातकों को कब मिलेगी शनि की ढैय्या से मुक्ति, ऐसे करें शनिदेव को प्रसन्न
कैसे लगता है मंगल दोष?
ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में बारह भाव हैं। इनमें प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में मंगल के रहने पर जातक मांगलिक कहलाता है। कई अवसर पर मंगल दोष का परिहार स्वत: हो जाता है। इसके लिए मंगल दोष का विश्लेषण बारीकी से करना चाहिए। वहीं, मंगल दोष से पीड़ित जातक के लिए निवारण अनिवार्य है। वहीं, मंगल दोष के प्रभाव को समाप्त करने के लिए हनुमान जी की अवश्य पूजा करें।
उपाय
- मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद हनुमान जी की पूजा करें। पूजा के समय हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें। इस उपाय को करने से अशुभ ग्रहों का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
- अगर आप हनु्मान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन पूजा के समय वीर बजरंगी को चुटकी भर सिंदूर अवश्य ही अर्पित करें। इस उपाय को करने से भी मंगल का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
- मंगलवार के दिन लाल रंग की चीजों का दान करने से भी मंगल दोष का प्रभाव कम हो जाता है। इसके लिए मंगलवार के दिन पूजा के बाद लाल रंग के वस्त्र का दान करें। इसके साथ ही अन्न और फल-सब्जी का भी दान कर सकते हैं।
- कुंडली में व्याप्त अशुभ ग्रहों का प्रभाव खत्म करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी को मोतीचूर के लड्डू अर्पित करें।
- मांगलिक जातक मंगलवार के दिन मंगलनाथ मंदिर में भात पूजन कर सकते हैं। भात पूजन से भी मंगल दोष दूर होता है।
श्री अंगारक स्तोत्रम्
अंगारकः शक्तिधरो लोहितांगो धरासुतः।
कुमारो मंगलो भौमो महाकायो धनप्रदः ॥
ऋणहर्ता दृष्टिकर्ता रोगकृत् रोगनाशनः।
विद्युत्प्रभो व्रणकरः कामदो धनहृत् कुजः ॥
सामगानप्रियो रक्तवस्त्रो रक्तायतेक्षणः।
लोहितो रक्तवर्णश्च सर्वकर्मावबोधकः ॥
रक्तमाल्यधरो हेमकुण्डली ग्रहनायकः।
नामान्येतानि भौमस्य यः पठेत् सततं नरः॥
ऋणं तस्य च दौर्भाग्यं दारिद्र्यं च विनश्यति।
धनं प्राप्नोति विपुलं स्त्रियं चैव मनोरमाम् ॥
वंशोद्योतकरं पुत्रं लभते नात्र संशयः ।
योऽर्चयेदह्नि भौमस्य मङ्गलं बहुपुष्पकैः।
सर्वं नश्यति पीडा च तस्य ग्रहकृता ध्रुवम् ॥
यह भी पढ़ें: अयोध्या नहीं बल्कि यहां की राजकुमारी बनी थीं राम जी की बड़ी बहन, जानिए पौराणिक कथा
डिस्क्लेमर-''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।