Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mangalwar ke Upay: मंगलवार के दिन कैसे करें हनुमान जी को प्रसन्न, दुख-दर्द होंगे दूर

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 10:21 AM (IST)

    वैसे तो किसी भी दिन हनुमान जी की पूजा की जा सकती है लेकिन मंगलवार के दिन (Mangalwar ke Upay) बजरंगबली की विशेष पूजा-अर्चना होती है। कई साधक इस दिन पर व्रत आदि भी करते हैं। ऐसे में अगर आप भी हनुमान जी के कृपा पात्र बनना चाहते हैं तो इसके लिए मंगलवार के दिन ये काम कर सकते हैं।

    Hero Image
    Hanuman Puja मंगलवार के उपाय (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हनुमान जी को भगवान श्रीराम के परम भक्त के रूप में जाना व पूजा जाता है। कहा जाता है कि अगर आप पूरे मन से प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना करते हैं, तो इससे हनुमान जी स्वयं प्रसन्न हो जाते हैं। मंगलवार का दिन बजरंगबली की कृपा प्राप्ति के लिए बेहद खास माना गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस दिन आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्पित करें ये चीजें

    मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के दौरान उनके चरणों में नारंगी रंग का सिंदूर जरूर चढ़ाएं। इसी के साथ आप चमेली के तेल में भी सिंदूर घोलकर हनुमान जी को अर्पित कर सकते हैं। वहीं विशेष कृपा प्राप्ति के लिए आप पूजा में हनुमान को चमेली के फूल अर्पित कर सकते हैं और चमेली के तेल का दीपक भी लगा सकते हैं। इससे पवनपुत्र प्रसन्न होकर साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

    हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन मीठे पान का बीड़ा भी आप अर्पित कर सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि पान में चूना, तंबाकू या फिर सुपारी आदि का उपयोग नहीं होना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को दुश्मनों से छुटकारा मिल जाता है।

    यह भी पढ़ें - Mangalwar Ke Upay: हनुमान जी की पूजा में करें बजरंग बाण का पाठ, जीवन के सभी दुख होंगे दूर

    इन चीजों का करें दान 

    मंगलवार का दिन हनुमान जी के साथ-साथ मंगल ग्रह को भी समर्पित माना जाता है। इस दिन दान करने से कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होता है। ऐसे में आप मंगलवार के दिन लाल फूल, लाल चंदन, लाल रंग के कपड़े, बादाम और तांबे के बर्तनों का दान कर सकते हैं। इससे बजरंगबली अति प्रसन्न होते हैं।

    यह भी पढ़ें - Magh Purnima 2025: 11 या 12 फरवरी, कब है माघ पूर्णिमा? जानें क्या है इस पर्व की सही डेट

    इस बातों का रखें ध्यान

    मंगलवार के दिन भूलकर भी मांस-मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए आप मंगलवार के दिन प्रभु श्रीराम का ध्यान व नाम जप जरूर करना चाहिए। अगर संभव हो तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर परिक्रमा जरूर करें और बंदर को भी कुछ खिलाएं। इन बातों का ध्यान रखने से हनुमान जी की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है।

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।