Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharana Pratap Jayanti 2025: इन शुभ संदेशों से अपने प्रियजनों को दें महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

    Updated: Thu, 29 May 2025 09:17 AM (IST)

    आज महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti 2025) मनाई जा रही है। यह दिन महाराणा प्रताप के शौर्य और स्वाभिमान की याद दिलाता है। इस मौके पर लोग उन्हें नमन करते हैं और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं। महाराणा प्रताप जी की वीरता और त्याग हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

    Hero Image
    Maharana Pratap Jayanti 2025: महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। शौर्य, स्वाभिमान और अदम्य साहस के प्रतीक के रूप में आज भी महाराणा प्रताप का नाम लिया जाता है। हर साल ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को उनकी जयंती मनाई जाती है। इस साल महाराणा प्रताप जयंती 29 मई यानी आज के दिन मनाई जा रही है। यह एक ऐसा अवसर है, जब लोग उन्हें याद करते हैं और उनके द्वारा किए कामों को नमन करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं, तो आइए इस शुभ अवसर (Maharana Pratap Jayanti 2025) को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए अपने प्रियजनों को इस खास दिन की शुभकामनाएं भेजते हैं।

    महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं (Maharana Pratap Jayanti 2025 Wishes)

    • वीर योद्धा महाराणा प्रताप जिनकी वीरता है, अथाह चेतक घोड़ा रहा साथी, लड़े मिलकर युद्ध का मैदान, महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
    • भारत मां का वीर सपूत, हर हिदुस्तानी को प्यारा है, कुंवर प्रताप जी के चरणों में, सत सत नमन हमारा है, महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।
    • महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं, जिनका जीवन हमें सिखाता है कि स्वाभिमान से बढ़कर कुछ नहीं।
    • वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन, उनकी वीरता और त्याग हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
    • तलवार की धार पर चले, रण में कभी ना झुके, ऐसे वीर महाराणा प्रताप को मेरा प्रणाम। महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं।

    • जिनकी गर्जना से दुश्मन भी थर-थर कांपे, ऐसे वीर महाराणा प्रताप की जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं।
    • आइए, महाराणा प्रताप जयंती पर संकल्प लें कि हम भी उनके दिखाए मार्ग पर चलकर अपने देश और समाज के लिए कुछ बेहतर करेंगे।
    • शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक, महाराणा प्रताप की जयंती की ढेरों शुभकामनाएं, उनका पराक्रम हमें हमेशा ऊर्जावान बनाए रखे।
    • वीरता और देशभक्ति का प्रतीक, महाराणा प्रताप जयंती पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।

    यह भी पढ़ें: Rambha Teej 2025: रावण ने किया था माता सीता का हरण, मगर रंभा के इस श्राप की वजह से छू भी नहीं सका था

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।