Lakshmi Puja: शुक्रवार के दिन करें सिंदूर के ये उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से भरा रहेगा धन भंडार
हिंदू धर्म में सिंदूर को सुहाग का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में यदि आप शुक्रवार की पूजा में सिंदूर से संबंधित कुछ उपाय (Sindoor ke Upay) करते हैं तो इस ...और पढ़ें

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार के दिन मुख्य रूप से धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। माना जाता है कि इस दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करने से वह जल्दी प्रसन्न होती हैं। ऐसे में अगर आप इस दिन सिंदूर से जुड़े कुछ उपाय करते हैं, तो इससे आपको लक्ष्मी जी धन-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।
बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
आप मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें चुटकी भर सिंदूर अर्पित कर सकते हैं। इस दौरान ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥ मंत्र का जप करें। इससे मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और साधक पर कृपा बरसाती हैं।
क्या अर्पित करना चाहिए
लक्ष्मी जी की पूजा के दौरान उन्हें लाल फूल पर सिंदूर लगाकर अर्पित करना चाहिए। इसी के साथ आप एकाक्षी नारियल पर सिंदूर का टीका लगाकर भी लक्ष्मी जी को अर्पित कर सकते हैं। इससे व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी प्रकार की चिताएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।
.jpg)
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
यह भी पढ़ें - Maa Laxmi Mantra: वैभव लक्ष्मी व्रत पर करें इन मंत्रों का जप, पैसों की तंगी होगी दूर
दूर होगी धन की समस्या
अगर आप धन संबंधी समस्या से परेशान हैं, तो इसके लिए पूजा में मां लक्ष्मी को सिंदूर अर्पित करें और अगले दिन इस सिंदूर को एक लाल रंग के कपड़े में बांध लें। अब इस सिंदूर को अपनी तिजोरी में रख लें। इससे साधक की सभी पैसों संबंधी परेशानी दूर हो सकती है।
.jpg)
करें इन मंत्रों का जप
पूजा में मां लक्ष्मी को सिंदूर अर्पित करने के बाद बैठकर इन मंत्रों का जप करना चाहिए -
1. ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥
2. ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥
3. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य
नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ ।
4. ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम
यह भी पढ़ें - Mauni Amavasya पर तुलसी में चढ़ाएं ये चीजें, धन-दौलत की नहीं होगी कोई कमी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।