Lakshmi Puja: किन लोगों को नहीं मिलती मां लक्ष्मी की कृपा, हमेशा बनी रहती है पैसों की तंगी
हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी की पूजा धन और समृद्धि की देवी के रूप में की जाती है। मान्यता है कि जिन लोगों पर लक्ष्मी जी की कृपा होती है उन्हें कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता। लेकिन इसके विपरीत कुछ लोगों को पूजा-पाठ के बाद भी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं होती। चलिए जानते हैं इसका कारण।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के लिए शुक्रवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है। आज हम आपको कुछ ऐसे काम बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। ऐसे में आपको इन बातों का खास तौर से ख्याल रखना चाहिए।
भारी पड़ सकती हैं ये गलतियां
हिंदू धर्म में यह माना गया है कि मां लक्ष्मी केवल उसी स्थान पर वास सकती हैं, जहां साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। ऐसे में अगर आप घर में या फिर पूजा स्थल पर स्वच्छता व व्यवस्था का ध्यान नहीं रखते, तो यह भी मां लक्ष्मी की नाराजगी का कराण बन सकता है। इसलिए पूजा स्थल पर, मुख्य द्वार और तुलसी के पास साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपको मां लक्ष्मी की कृपा मिल सके है।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
रसोई में रखें इन बातों का ध्यान
कई बार हम अक्सर रात के समय रसोई में गंदे बर्तन छोड़कर सो जाते हैं। ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं, जिससे साधक को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि रसोई में कभी भी गंदे बर्तन न छोड़कर न सोएं और हमेशा रसोई को हमेशा साफ रखें। इसी के साथ रसोई में बैठकर खाना खाना भी शुभ नहीं माना जाता।
यह भी पढ़ें - Lakshmi Puja: धन लाभ से पहले मिलते हैं ये संकेत, जानिए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय
न करें ये काम
ऐसे घर के लोग भी मां लक्ष्मी की कृपा से वंचित रह जाते हैं, जहां सुबह देर तक सोने की आदत होती है। इसी के साथ जिस घर में महिलाओं या बड़े-बुजुर्गों का सम्मान नहीं किया जाता, वहां भी धन की देवी नहीं ठहरती हैं।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
शाम के समय न करें ये काम
हिंदू धर्म की मान्यातओं के अनुसार, शाम का समय मां लक्ष्मी के आगमन का समय माना गया है। ऐसे में इस दौरान कुछ बातों का खासतौर से ध्यान रखा जाता है, ताकि लक्ष्मी जी की कृपा व्यक्ति के ऊपर बनी रहे। मान्यताओं के अनुसार, सूर्यास्त के बाद कभी भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। इसी के साथ शाम के समय तुलसी की पत्तियां तोड़ने, सोने या फिर खाने से भी बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें - Lakshmi Ji Puja: ऐसे शुक्रवार के दिन करें मां लक्ष्मी की पूजा, धन-दौलत में होगी वृद्धि
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।