Laddu Gopal Puja: सर्दियों में इस सरल विधि से लड्डू गोपाल को नहलाएं, भर-भरकर बरसेगी कृपा
भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल कहा जाता है। कई लोग अपने घर में लड्डू गोपाल को विराजमान करते हैं और नियमित रूप से उनकी देखभाल और पूजा-अर्चना करते हैं। लड्डू गोपाल की सेवा किसी बालक की तरह ही की जाती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि सर्दियों में लड्डू गोपाल जी की सेवा कैसे करनी चाहिए।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मौसम के अनुसार, लड्डू गोपाल (Laddu Gopal Puja Niyam) की सेवा के नियम भी बदलते रहते हैं। अब सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में आपको लड्डू गोपाल जी का विशेष रूप से ध्यान रखे जाने की जरूरत है, ताकि आपको सेवा का पूर्ण फल प्राप्त हो सके।
इस तरह कराएं स्नान
लड्डू गोपाल (Laddu Gopal Puja) की सेवा में उन्हें रोजाना स्नान करवाना भी शामिल है। सर्दियों में लड्डू गोपाल को सुबह के समय स्नान करवा सकते हैं। आप चाहें, तो उन्हें धूम में ले जाकर भी स्नान करवा सकते हैं। इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखें कि लड्डू गोपाल को ठंडे पानी से स्नान न करवाएं, बल्कि पानी को थोड़ा गुनगुना रखें। साथ ही जल में तुलसी का पत्ता भी जरूर डालें।
(Picture Credit: Freepik)
पहनाए गर्म पोशाक
सर्दियों में लड्डू गोपाल का शृंगार आप अन्य दिनों की तरह ही कर सकते हैं। लेकिन सर्दियों में बाल-गोपाल को गर्म कपड़े पहनाने चाहिए, जिन्हें आप बाहर से खरीद सकते हैं या फिर घर में ही बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Geeta Jayanti 2024: कब और क्यों मनाई जाती है गीता जयंती? यहां पढ़ें इसकी वजह
लगाएं इन चीजों का भोग
सर्दियों में आप लड्डू गोपाल को गर्म दूध, दूध में केसर और हल्दी डालकर, तिल के लड्डू, गोंद के लड्डू या फिर गाजर के हलवे आदि का भोग लगा सकते हैं। इसी के साथ ही आप जो भी घर में सात्विक रूप से बनाते हैं, उनका भोग लड्डू गोपाल को लगा सकते हैं।
इस तरह रखें ध्यान
सर्दियों में लड्डू गोपाल को सुलाते समय उनके बिस्तर पर गर्म चादर दें और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सुलाएं। सर्दियों के मौसम में आप लड्डू गोपाल को रात के समय थोड़ा जल्दी भी सुला सकते हैं। साथ ही दिन में सुलाते समय भी लड्डू गोपाल के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था करें।
यह भी पढ़ें - Laddu Gopal: घर लाना चाहते हैं लड्डू गोपाल की मूर्ति, तो पहले जरूर जान लें ये बातें
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।