Laddu Gopal: घर लाना चाहते हैं लड्डू गोपाल की मूर्ति, तो पहले जरूर जान लें ये बातें
ज्यादातर हिंदू घरों में लड्डू गोपाल की पूजा बड़े ही भक्ति-भाव के साथ की जाती है। ऐसे में यदि आप भी अपने घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति लाने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले पूजा के कुछ नियम जरूर जान लेने चाहिए। तो चलिए पढ़ते हैं कान्हां जी की सेवा के कुछ नियम ताकि आपको उनकी पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो सके।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। माना जाता है कि यदि विधिवत रूप से लड्डू गोपाल जी की पूजा-अर्चना की जाए तो इससे घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। लड्डू गोपाल की पूजा में कई तरह के नियम शामिल होते हैं, जिनका ध्यान रखा जाना जरूरी है। ऐसे में चलिए जानते हैं लड्डू गोपाल (Laddu Gopal Puja Niyam) की सेवा से जुड़े कुछ जरूरी नियम।
किस दिशा में स्थापित करें मूर्ति
वास्तु शास्त्र में लड्डू गोपाल की मूर्ति को स्थापित करने के लिए घर के उत्तर-पूर्व दिशा अर्थात ईशान कोण को सबसे बेहतर माना गया है। इस दिशा में यदि आप लड्डू गोपाल जी की मूर्ति स्थापित करते हैं, तो इसे एक आध्यात्मिक ऊर्जा घर में बनी रहती है। इस बाद का ध्यान रखें कि मूर्ति को हमेशा किसी ऊंचे स्थान पर स्थापित करना चाहिए।
नियमित रूप से करें पूजा अर्चना
लड्डू गोपाल को स्थापित करने के बाद उनकी नियमित रूप से पूजा-अर्चना करनी चाहिए। रोजाना उन्हें स्नान करवाएं, भक्ति भाव से उनका शृंगार करें और उन्हें सात्विक चीजों का भोग लगाएं। भोग लगाते समय इस मंत्र का जप करना चाहिए -
त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।'
यह भी पढ़ें - Laddu Gopal के पास कभी न रखें ऐसी चीजें, वरना बढ़ सकती हैं जीवन की मुश्किलें
रखें इन बातों का ख्याल
लड्डू गोपाल की पूजा के दौरान मन में नकारात्मक विचार नहीं लाने चाहिए और न ही नकारात्मक बातें बोलनी चाहिए। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें, कि स्नान के बाद ही लड्डू गोपाल का भोग तैयार करें, जो पूरी तरह से सात्विक होना चाहिए।
आप अपनी क्षमता के अनुसार चांदी की प्लेट या किसी सामान प्लेट में भी लड्डू गोपाल को भोग लगा सकते हैं। लेकिन प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल न करें। लड्डू गोपाल जी को शृंगार अति प्रिय माना गया है, इसलिए रोजाना स्नान के बाद उनका शृंगार अवश्य करना चाहिए।
यह भी पढ़ें - Laddu Gopal: घर पर लड्डू गोपाल को अकेला छोड़कर जा रहे हैं बाहर, तो जरूर ध्यान रखें ये बातें
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।