Laddu Gopal को सुलाने समय जरूर रखें इन नियमों का ध्यान, हर मनोकामना होगी पूरी
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना से घर में सुख-समृद्धि आती है। शास्त्रों में उन्हें सुलाने के नियम बताए गए हैं, जिसका ध्यान रखने पर आपके ऊपर लड्डू गोपाल की कृपा बनी रहती है। चलिए जानते हैं इससे जुड़े कुछ नियम।
-1750932377250.webp)
Laddu Gopal Puja Niyam (Picture Credit: Freepik)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में नियमों का ध्यान रखकर लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना की जाती है, वहां हमेशा सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। ऐसे में अगर आप लड्डू गोपाल की सेवा में कुछ नियमों का ध्यान रखते हैं, तो इससे आपको भगवान श्रीकृष्ण की असीम कृपा की प्राप्ति हो सकती है। शास्त्रों में लड्डू गोपाल को सुबह उठाने से लेकर रात में सुलाने तक के कुछ नियम बताए गए हैं। चलिए शास्त्रों के अनुसार, जानते हैं लड्डू गोपाल को शयन कराने (Laddu Gopal Shayan Vidhi) की विधि।
शयन कराने का सही समय
लड्डू गोपाल को सुलाने के लिए रात 8 बजे से 9 बजे के बीच का समय सबसे उत्तम माना गया है। इस बात का ध्यान रखें कि लड्डू गोपाल को शयन कराने से पहले संध्या आरती और भोग जरूर लगाना चाहिए। रात में सोने से पहले आप उन्हें दूध, मिश्री, माखन आदि भोग के रूप में अर्पित कर सकते हैं।
शयन का मंत्र (Laddu Gopal Ko Sulane Ka Mantra)
शास्त्रों में लड्डू गोपाल को शयन कराने का एक मंत्र भी बताया गया है, जिसका जप आपको लड्डू गोपाल को सुलाने से पहले करना है। साथ ही लड्डू गोपाल को सुलाने के बाद हाथ जोड़कर प्रार्थना भी जरूर करनी चाहिए। कल प्रातः फिर आपकी सेवा में प्रस्तुत रहूं। यह मंत्र इस प्रकार है -
1. "श्री नंदनंदन शयन कीजै"।
2. सुप्ते त्वयि जगन्नाथ जगत सुप्तं भवेदिदम।
विबुद्धे त्वयि बुध्येत जगत सर्वं चराचरम।
यह भी पढ़ें - Laddu Gopal Ke Niyam: लड्डू गोपाल पुराने वस्त्रों को फेंकने की न करें ये गलती, जरूर जान लें ये नियम
रखें इन बातों का ध्यान
लड्डू गोपाल को सुलाने से पहले कुछ बातें जरूर सुनिश्चि कर लेनी चाहिए। लड्डू गोपाल का बिस्तर नरम और आरामदायक होना चाहिए। आप चाहें, तो घर पर ही लड्डू गोपाल का बिस्तर बना सकते हैं, या फिर बाजार से भी खरीदकर ला सकते हैं। साथी ही इस बात का भी ख्याल रखें कि लड्डू गोपाल के वस्त्र भी आरामदायक होने चाहिए। सोते समय उन्हें सितारों आदि के कपड़े पहनाने से बचें।
यह भी पढ़ें - Laddu Gopal Seva Niyam: लड्डू गोपाल के अभिषेक के बाद जल का क्या करें? इन बातों का रखें ध्यान
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।