Kumbh Sankranti 2025 Daan: कुंभ संक्रांति पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, पूरी होगी हर मनोकामना
ज्योतिषियों की मानें तो माघ पूर्णिमा और कुंभ संक्रांति पर कई मंगलकारी योग (Kumbh Sankranti 2025 Daan) बन रहे हैं। इन योग में गंगा स्नान करने से जाने-अनजाने में किए गए पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही सूर्य देव और भगवान विष्णु की कृपा साधक पर बरसती है। इस शुभ अवसर पर पितरों का भी तर्पण और पिंडदान किया जाता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Kumbh Sankranti 2025 Daan: सनातन धर्म में कुंभ संक्रांति का खास महत्व है। यह पर्व सूर्य देव के कुंभ राशि में गोचर करने की तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन गंगा समेत पवित्र नदियों में स्नान-ध्यान कर सूर्य देव की पूजा की जाती है। साथ ही दान-पुण्य किया जाता है। सूर्य देव की उपासना करने से साधक को करियर में मनमुताबिक सफलता मिलती है। वैदिक पंचांग के अनुसार, 12 फरवरी को कुंभ संक्रांति और माघ पूर्णिमा है।
धार्मिक मत है कि संक्रांति तिथि पर सूर्य देव की पूजा-उपासना करने से साधक पर सूर्य देव की कृपा बरसती है। उनकी कृपा से साधक को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। साथ ही आरोग्य जीवन का वरदान मिलता है। संक्रांति के दिन दान करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है। अगर आप भी सूर्य देव की कृपा पाना चाहते हैं, तो कुंभ संक्रांति के दिन राशि अनुसार इन चीजों का दान अवश्य करें।
यह भी पढ़ें: इन राशियों पर बरसेगी महादेव की कृपा, चमक उठेगी फूटी किस्मत
राशि अनुसार दान
- मेष राशि के जातक कुंभ संक्रांति के दिन मसूर दाल और मूंगफली का दान करें।
- वृषभ राशि के जातक कुंभ संक्रांति के दिन सफेद तिल और चावल का दान करें।
- मिथुन राशि के जातक कुंभ संक्रांति के दिन हरी सब्जियों और फल का दान करें।
- कर्क राशि के जातक कुंभ संक्रांति के दिन चूड़ा, दही और चीनी का दान करें।
- सिंह राशि के जातक कुंभ संक्रांति के दिन गेहूं, रागी और आलू का दान करें।
- कन्या राशि के जातक माघ पूर्णिमा के दिन मूंग, पपीता और कच्चे केले का दान करें।
- तुला राशि के जातक कुंभ संक्रांति के दिन चावल, आटा, चीनी का दान करें।
- वृश्चिक राशि के जातक कुंभ संक्रांति के दिन लाल रंग के कपड़े और धन का दान करें।
- धनु राशि के जातक कुंभ संक्रांति के दिन चावल, मूंग दाल और पीले रंग के कपड़े का दान करें।
- कुंभ राशि के जातक कुंभ संक्रांति के दिन काले तिल, सरसों का तेल और सरसों का दान करें।
- कुंभ राशि के जातक कुंभ संक्रांति के दिन चमड़े के जूते-चप्पल, छाता और कपड़े का दान करें।
- मीन राशि के जातक कुंभ संक्रांति के दिन चने की दाल, केला और लड्डू का दान करें।
यह भी पढ़ें: माघ पूर्णिमा पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप, पूरी होगी मनचाही मुराद
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।