Kajari Teej 2025: कजरी तीज पर जरूर करें ये उपाय, शादीशुदा जीवन में आएगी खुशहाली
कजरी तीज का व्रत उत्तर भारतीय राज्यों में काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस साल कजरी तीज का व्रत 12 अगस्त को किया जाएगा। यदि आप कजरी तीज पर ये उपाय करते हैं तो इससे आपको भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा प्राप्त हो सकती है। साथ ही इस उपायों को करने से वैवाहिक जीवन की समस्याएं भी दूर हो सकती हैं। चलिए जानते हैं यह उपाय।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर कजरी तीज का पर्व मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और संतान की सुख-समृद्धि के लिए व्रत करती हैं। महिलाओं के बीच हरियाली तीज की तरह ही कजरी तीज (Kajari Teej Upay) का पर्व भी काफी लोकप्रिय है। इस दिन पर महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं और भगवान शिव व पार्वती जी की पूजा-अर्चना करती हैं।
मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी
कजरी तीज के दिन शुभ मुहूर्त में शिव-पार्वती की पूजा करें और खीर का भोग लगाएं। इसके बाद माता पार्वती को सोलह शृंगार की सामग्री अर्पित करें और अंत में श्री पार्वती चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से मनचाहा जीवनसाथी पाने का इच्छा पूरी हो सकती है।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
दूर होगी वैवाहिक जीवन की समस्या
यदि किसी जातक के शादीशुदा जीवन में किसी तरह की समस्या आ रही है, तो इसके लिए कजरी तीज पर किया गया ये उपाय आपके काम आ सकता है। इसके लिए कजरी तीज पर हरे रंग के कपड़े पहनें और शिव-पार्वती की विधि-विधान से पूजा करें। इसके बाद व्रत रखें और कजरी तीज व्रत की कथा जरूर सुनें। ऐसा करने से शादीशुदा जीवन की समस्याएं दूर हो सकती हैं।
करें इन चीजों का दान (Kajari Teej Daan List)
कजरी तीज के दिन दान करना बहुत शुभ माना गया है। इस दिन पर दान करने से भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में आप इस दिन पर गरीब व जरूरतमंद लोगों को दूध, दही, घी, और मिश्री आदि का दीन कर सकते हैं। इन चीजों के दान (Kajari Teej Daan) से कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, जिससे वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
यह भी पढ़ें- Kajari Teej 2025 Date: कब और क्यों मनाई जाती है कजरी तीज? यहां नोट करें डेट और शुभ मुहूर्त
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
करें इन मंत्रों का जप (Kajari Teej mantra)
1. ॐ गौरीशंकराय नमः
2. ॐ उमा महेश्वराय नम:
3. ॐ पार्वतीपतये नमः
4. ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महागौरी देव्यै नमः
5. ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महागौरी देव्यै नमः
यह भी पढ़ें - Draupadi Temples: देश के इन मंदिरों में होती है द्रौपदी की पूजा, जानिए इनकी खासियत
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।