Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chaitra Month 2025: कब से होगी चैत्र माह की शुरुआत? पढ़िए धार्मिक महत्व और नियम

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 11:45 AM (IST)

    वैदिक पंचांग के अनुसार 14 मार्च को होली (Holi 224) का पर्व मनाया जाएगा। होली के साथ ही फाल्गुन माह का समापन होगा। इसके बाद चैत्र माह (Chaitra Month 2025) की शुरुआत होगी। इस माह का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। इस माह में मां दुर्गा के 09 रूपों की पूजा करने का विधान है। साथ ही मां दुर्गा की कृपा प्राप्ति के लिए व्रत भी किया जाता है।

    Hero Image
    Chaitra Month 2025: चैत्र माह के नियम

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र पहला महीना होता है। हर साल इस माह की शुरुआत चैत्र माह (Chaitra Month 2025) के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार मनाए जाते हैं, जैसे- चैत्र नवरात्र, रामनवमी, पापमोचनी एकादशी समेत आदि।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस माह में ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना शुरू की थी। इस माह को मां दुर्गा के 09 रूपों को प्रसन्न और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए शुभ माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कब से शुरू हो रहा है चैत्र माह?

    चैत्र माह 2025 डेट (Chaitra Month 2025 Start and End Date)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 15 मार्च को दोपहर 02 बजकर 33 मिनट से होगी। वहीं, इसका समापन 16 मार्च को दोपहर 04 बजकर 58 मिनट पर होगा। ऐसे में इस बार चैत्र माह की शुरुआत 15 मार्च से होगी और इस माह का समापन अगले महीने यानी 12 अप्रैल को होगा।

    यह भी पढ़ें:  Rang Panchami 2025: चैत्र माह कब मनाई जाएगी रंग पंचमी, पढ़िए पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

    चैत्र माह का धार्मिक महत्व (Chaitra Month Significance)

    नारद पुराण के अनुसार, चैत्र महीने में ब्रह्मा जी ने सृष्टि रचना की शुरुआत की थी। साथ ही इस माह में चैत्र नवरात्र भी मनाए जाते हैं। चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। पौराणिक कथा के अनुसार, इस माह में भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ था। चैत्र माह में श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों में दान करने का विशेष महत्व है।

    चैत्र नवरात्र 2025 डेट (Chaitra Navratri 2025 Start and End Date)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट पर हो रही है। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट होगा। ऐसे में चैत्र नवरात्र (Kab se Hai Chaitra Navratri 2025) की शुरुआत 30 मार्च से होगी और समापन 07 अप्रैल को होगा।

    चैत्र माह में क्या करें?

    चैत्र माह में तामसिक चीजों को नहीं खाना चाहिए। इस माह को बेहद पवित्र माना जाता  है। ऐसा करने से जातक को जीवन में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इस माह में घर में किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं भूलकर भी नहीं करना चाहिए।  

    यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025 से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, आर्थिक तंगी होगी दूर

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।