Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र के दौरान ध्यान रखें ये बातें, जानें व्रत में क्या खाएं, क्या नहीं

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 12:48 PM (IST)

    चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2025) की शुरुआत चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। ऐसे में इस साल चैत्र नवरात्र रविवार 30 मार्च से शुरू हो रहे हैं। इस अवधि में व्रत भी किया जाता है जिससे मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की कृपा प्राप्त की जा सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं नवरात्रि व्रत के दौरान खानपान संबंधी निमय।

    Hero Image
    Chaitra Navratri 2025 नवरात्रि व्रत के नियम।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्र की अवधि माता रानी की कृपा प्राप्ति के लिए बहुत ही खास मानी गई है। साल में चार बार नवरात्र का पर्व मनाया जाता है, जिसमें से दो प्रकट नवरात्र हैं, जो चैत्र और शारदीय नवरात्र के रूप में जानी जाती हैं। वहीं दो गुप्त नवरात्र भी मनाए जाते हैं, जो माघ और आषाढ़ महीने में आती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्रि की अवधि को मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की कृपा प्राप्ति के लिए बहुत ही खास माना गया है। इस दौरान व्रत के नियमों (Chaitra Navratri Vrat Niyam 2025) का भी ध्यान रखना जरूरी है, तभी आपको इसका पूर्ण फल मिल सकता है। 

    इन चीजों का करें सेवन

    • नवरात्रि व्रत के दौरान आप फल आदि खा सकते हैं।
    •  व्रत में केवल सेंधा नमक का ही इस्तेमाल करें।
    • व्रत के खाने में आप जीरा पाउडर, हरी इलायची, काली मिर्च पाउडर, का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • सब्जी में आलू, टमाटर, शकरकंद, अरबी, लौकी, खीरा, कद्दू आदि का सेवन किया जा सकता है।
    • साथ ही आप नवरात्र के व्रत के दौरान दूध, घी, दही, पनीर आदि का भी सेवन कर सकते हैं।
    •  व्रत में कट्टू के आटे से बनी चीजें जैसे, क्ट्टू के पकोड़े, पराठें, पूरी और साबुतदाने से बनी चीजें जैसे खिचड़ी, खीर आदि खाई जा सकती है। 

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2025: कब से शुरू है चैत्र नवरात्र, 29 या 30 मार्च? यहां दूर करें डेट की कन्फ्यूजन

    इन चीजों से रहें दूर

    • नवरात्र के व्रत में भूलकर से भी सफेद नमक या साधारण नमक का इस्तेमाल न करें।
    • अनाज जैसे गेहूं और चावल का सेवन भी इस व्रत में वर्जित होता है।
    • प्याज और लहसुन जैसी तामसिक मानी गई चीजों को खाने से भी आपका व्रत खंडित हो सकता है।
    • बैंगन, मशरूम और पालक जैसी पत्तेदार सब्जियों का सेवन भी न करें।

    इन नियमों का रखें ध्यान

    जो लोग नवरात्र का व्रत नहीं रख रहे हैं, उन्हें भी कुछ नियमों का ध्यान रखना जरूर रखना चाहिए। इस दौरान तामसिक भोजन, शराब, मांस आदि से दूरी बनाएं। साथ ही नवरात्र की अवधि में अपने तन और मन की स्वच्छता का भी पूर्ण रूप से ध्यान रखना चाहिए। इसी के साथ नवरात्र की अवधि में नाखून काटने, बाल कटवाने या फिर दाढ़ी बनवाने से भी बचना चाहिए।

    यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2025: नवरात्र के पहले दिन इस विधि से करें कलश स्थापना, जानें पूजा के मंत्र

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

    comedy show banner
    comedy show banner