Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jitiya Vrat 2025 Wishes: जितिया व्रत पर इन संदेशों के जरिए अपनों को भेंजे शुभकामना, दिन बनेगा और भी खास

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 06:00 PM (IST)

    जितिया व्रत एक कठोर व्रत माना जाता है। इस वर्त को छठ की तरह ही किया जाता है। नहाय-खाय से इस व्रत की शुरुआत होती है और खरना भी किया जाता है। इस निर्जला व्रत को महिलाएं अपनी संतान की सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए करती हैं। ऐसे में आप अपने प्रियजनों और रिश्तेदारों को इन शुभ संदेशों के जरिए इस खास पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

    Hero Image
    Jitiya Vrat 2025 Wishes अपनों को दें जितिया व्रत की शुभकामनाएं।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जितिया व्रत (Jitiya Vrat 2025 Wishes in hindi) किया जाता है। इस व्रत को जीवित्पुत्रिका व्रत के नाम से भी जाना जाता है और इस दिन पर माताएं भगवान जीमूतवाहन की पूजा-अर्चना करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना गया है कि इस व्रत को करने से महिला को कभी संतान के वियोग का सामना नहीं करना पड़ता। इस साल 14 सितंबर को जितिया व्रत किया जाएगा। ऐसे में आप अपने खास लोगों को जितिया व्रत की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

    जितिया व्रत की शुभकामनाएं (Jitiya Vrat 2025 Wishes)

    संतान को मिले लंबी उम्र

    बच्चे को मिले खुशियां अपार।

    मुबारक हो सबको जितिया का त्योहार


    आपके व्रत का तप रंग लाए

    भगवान आप पर आशीर्वाद बरसाएं

    संतान के जीवन में खुशहाली आए।

    जितिया व्रत की शुभकामनाएं।


    जुग जुग जियसु ललनवा,

    भवनवा के भाग जागल हो,

    ललना लाल होइहे,

    कुलवा के दीपक मनवा में,

    आस लागल हो ॥ 


    जितिया व्रत है, गवाह ममत्व का

    मां को नमन है, जो प्रतिरूप हैं ईश्वर का

    नमन मां तुमको, बारम्बार नमन है !

    जितिया व्रत की शुभकामनाएं।


    आपकी संतान दीर्घायु हो

    आपके घर में सुख शांति, समृद्धि का वास हो

    जितिया व्रत 2025 (Jitiya Vrat 2025) की हार्दिक शुभकामनाएं!


    हो लंबी आयु मेरे लाल

    बढ़ाओ परिवार का मान।

    मां ने रखा है जितिया व्रत

    तुम करो कुल का गुणगान। 


    आज जितिया का पावन दिन है आया

    मां ने रखा है लाडले के लिए निर्जला व्रत

    लंबी हो उम्र उसकी, रहे खुशहाल और निरोग

    यही कामना करतीं मां हर वर्ष

    जितिया व्रत 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!


    आपके व्रत का तप रंग लाए,

    भगवान आप पर आशीर्वाद बरसाएं

    आपके घर में खुशहाली आए।

    जितिया व्रत 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!


    आप स्वस्थ और सुखी रहें।

    संतान के जीवन में सभी संकटों से रक्षा हो।

    आज के दिन आपको जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं।


    चिराग हो तुम घर का

    राग हो तुम मन का

    रहो सलामत युगों-युगों तक

    फैलाओ यश कीर्ति, धरती से फलक तक

    जीवित्पुत्रिका व्रत की बधाई !

    यह भी पढ़ें- Jitiya Vrat 2025: इन खास भोग के बिना जितिया व्रत है अधूरा, प्रसाद में जरूर करें शामिल

    यह भी पढ़ें- Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत में करें ये काम, जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि