Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण के शुभ कदम आपके घर आएं, इन शुभ संदेशों से कहें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 15 अगस्त को मनाई जाएगी। यह भगवान कृष्ण के जन्म का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि इस मौके पर व्रत और पूजा-अर्चना करने से सभ ...और पढ़ें

वार्षिक राशिफल 2026
जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बेहद शुभ माना जाता है। यह भगवान कृष्ण के जन्म का प्रतीक है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 15 अगस्त यानी कल मनाया जा रहा है। यह खुशी, भक्ति और उल्लास का त्योहार है। इस दिन (Shri Krishna Janmashtami 2025) लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजकर अपनी खुशी जाहिर करते हैं, तो चलिए यहां दिए गए शुभ संदेशों पर नजर डालते हैं, जो इस प्रकार हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Janmashtami 2025 Wishes)

- गोकुल में जिसने किया निवास, जिसने गोपियों के संग रचाया रास, देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया! कृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
- श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं, आप खुशियों के दीप जलाएं, परेशानी आपसे आंख चुराए, शुभ जन्माष्टमी।
- नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की! आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
- माखन चोर, नंद किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर, जय श्री कृष्ण! जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
- कान्हा की लीलाएं, गोपियों का प्यार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार, हैप्पी जन्माष्टमी।
- राधा का रंग और कान्हा की बंसी, वृंदावन की खुशबू और गोकुल की छटा, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का पर्व।

- जिस पल कृष्ण का नाम लो, उस पल ही सब दुख दूर हो जाएं, कान्हा की कृपा आप पर सदा बनी रहे, जय श्री कृष्ण।
- कृष्ण की मुरली की धुन, आपके जीवन में प्रेम और भक्ति भर दे, जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
- कान्हा की भक्ति में लीन हो जाओ, जीवन के हर दुख से मुक्त हो जाओ, आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की बधाई।
- मुरली मनोहर, तेरी लीला न्यारी है, तू ही हम सबका सहारा है, हैप्पी जन्माष्टमी।
- कान्हा की कृपा से आपका घर सुख और समृद्धि से भर जाए, जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई।
- कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं, जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है, मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं, हैप्पी जन्माष्टमी।
यह भी पढ़ें- Janmashtami 2025: किस्मत चमकाने के लिए इन स्थानों पर जरूर जलाएं दीपक, खुशियों से भर जाएगा जीवन
यह भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी से इन राशियों की बदलेगी तकदीर, आर्थिक तंगी होगी दूर
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।