Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hast Rekha Shastra: अगर आपकी हथेली में भी बनते हैं ये निशान, तो कोई नहीं है आपसे लकी

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 03:55 PM (IST)

    हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) ज्योतिष शास्त्र का ही एक अहम भाग है जिसमें व्यक्ति की हाथ की रेखाओं का अध्ययन कर उसके भविष्य के बारे में काफी जानकारी हासिल की जा सकती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि व्यक्ति के हाथ के वह कौन-से चिह्न हैं जो काफी दुर्लभ होते हैं लेकिन व्यक्ति को भाग्यशाली भी बनाते हैं।

    Hero Image
    Palmistry: हथेली में बनने वाले शुभ निशान।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) में हथेली पर ऐसे कई निशान बताए गए हैं, जो व्यक्ति को उसके भविष्य का हाल बता सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही निशानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दुर्लभ ही किसी व्यक्ति के हाथ में बनते हैं, लेकिन यह व्यक्ति को विशेष लाभ भी पहुंचाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलते हैं ये शुभ संकेत

    त्रिशूल को हम सभी भगवान शिव के अस्त्र के रूप में जानते हैं। हस्त रेखा शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों की हथेली पर मस्तिष्क रेखा पर या फिर मंगल पर्वत के ऊपरी हिस्से में त्रिशूल का चिन्ह बनता है, उन जातकों पर महादेव का असीम कृपा बरसती है। इसका अर्थ है कि ये जातक आने वाले समय में सफलता की ओर कदम बढ़ाएंगे।

    होती है धन-दौलत की प्राप्ति

    सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, हथेली में अनामिका उंगली के मूल स्थान को सूर्य पर्वत कहा जाता है। वहीं सूर्य पर्वत पर बनी रेखा, सूर्य रेखा कहलाती है। माना जाता है कि जिस जातक के हाथ में ये रेखा बनती है, तो ऐसा माना जाता है कि उसे धन-दौलत की प्राप्ति होने वाली है। साथ ही उसका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा होगा।

    यह भी पढ़ें - Astro Tips For job 2025: जॉब में नहीं मिल रही है सफलता, तो इन उपाय से नए साल में मिलेगी नौकरी

    नहीं होती किसी चीज की कमी

    (Picture Credit: Freepik)

    हस्त रेखा शास्त्र में माना गया है कि यदि किसी जातक की हथेली में मस्तिष्क रेखा दो भागों में बटकर त्रिकोण का चिन्ह बनती है, तो ऐसा व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है। ऐसे जातकों को भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता। इसी के साथ जिन लोगों की दोनों हथेलियों को मिलाने पर अर्धचंद्र का निशान बनता है, वह भी ऐशो-आराम की जिंदगी जीते हैं।

    ये निशान भी हैं शुभ

    हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी जातक की हथेली पर अर्धचंद्र, धनुष, चक्र, माला, वज्र आदि का निशान बनता है, तो यह भी एक शुभ संकेत माना जाता है। इन लोगों पर धन की देवी की कृपा हमेशा बनी रहती है, जिससे जीवन में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता।

    यह भी पढ़ें - Mesh Rashifal 2025: मेष राशि के जातक अभी से करें ये उपाय, नए साल में खूब करेंगे तरक्की

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है