Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bakrid 2025: इन खूबसूरत संदेशों से दें बकरीद की मुबारकबाद, खिल उठेंगे दिल

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 08:59 AM (IST)

    बकरीद जिसे ईद-उल-अजहा भी कहते हैं मुस्लिम समुदाय का यह महत्वपूर्ण त्योहार है। यह (Happy Bakrid 2025 Wishes) त्याग और बलिदान का प्रतीक है। इस दिन नमाज अदा की जाती है और लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं। इस त्योहार को और भी खास बनाने के लिए आइए अपनों को मुबारकबाद देते हैं।

    Hero Image
    Happy Bakrid 2025 Wishes: बकरीद की मुबारकबाद।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। बकरीद, जिसे ईद-उल-अजहा के नाम से भी जाना जाता है। यह मुस्लिम समुदाय का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे हर साल त्याग और बलिदान के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग नमाज अदा करते हैं, एक-दूसरे के गले मिलते हैं और बड़ों से दुआ लेते हैं। इस्लामिक कैलेंडर (Islamic Calendar) के अनुसार, यह (Bakrid 2025 Quotes) जुल हिज्जा के दसवें दिन पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खुशियों के त्योहार को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आइए यहां दिए गए संदेशों से अपनों को बकरीद की मुबारकबाद दें।

    बकरीद की मुबारकबाद (Happy Eid-ul-Adha 2025 Wishes)

    • अल्लाह ने अता फरमाया है, एक बार फिर से बंदगी की राह पर चलाया है, अदा करना अपना फर्ज सभी के लिए, ईद-उल-अजहा खुशियां लाए आपके लिए।
    • ईद का मौका और दिलों का मिलना, ऐसा ही है जैसे किसी बाग में बहार का खिलना, यूं ही नहीं मिलती किसी को खुदा की नेमत, आप हमसे मिले हैं यह है हमारी किस्मत, ईद का त्योहार आपको मुबारक हो।
    • अल्लाह आपको और आपके परिवार को इस मुबारक दिन पर ढेर सारी खुशियां और समृद्धि दें, बकरीद मुबारक।
    • इस ईद पर आपकी सभी दुआएं कबूल हों और आपका जीवन खुशियों से भर जाए, ईद-उल-अजहा की ढेर सारी शुभकामनाएं।

    • त्याग और बलिदान का यह पर्व आपके जीवन में शांति और प्यार लाए, आपको और आपके परिवार को बकरीद की दिली मुबारकबाद।
    • अल्लाह की रहमत आप पर सदा बनी रहे, और आपका हर दिन ईद जैसा रोशन हो, हैप्पी बकरीद 2025।
    • यह ईद आपको अपने दोस्तों के साथ प्यार और खुशियां साझा करने का मौका दे, आपकी जिंदगी ईद की तरह जगमगाती रहे।
    • इस बकरीद पर आपकी सारी विशेज पूरी हों, अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे, ईद मुबारक।
    • ईद मुबारक, यह दिन आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाएं।
    • सूरज की किरणें, तारों की बहार, चांद की चांदनी अपनों का प्यार, आपका हर पर हो खुशहाल, मुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार, बकरीद की हार्दिक बधाई।

    यह भी पढ़ें: Eid-ul-Adha 2025: बकरीद पर मेहमानों के लिए बनाएं ये 5 स्पेशल ड्रिंक्स, पीकर हो जाएंगे एकदम तरोताजा

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।