Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Bhai Dooj 2024 Wishes: इन प्यार भरे संदेशों के जरिए अपने भाई-बहन को दें भाई दूज की शुभकामनाएं, मधुर होंगे रिश्ते

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 08:25 AM (IST)

    भाई दूज का त्योहार बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों का तिलक करती हैं और उनके लिए तरह-तरह के पकवान तैयार करती हैं जबकि भाई उन्हें उपहार देते हैं और उनकी सदैव के लिए रक्षा करने का वादा करते हैं। इस त्योहार को (Bhai Dooj Ki Hardik Shubhkamnaye) को भैया दूज भाऊ बीज भात्र द्वितीया भाई द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है।

    Hero Image
    Happy Bhai Dooj 2024 Wishes: भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। भाई दूज के पर्व का हिंदू धर्म में खास महत्व है। इसे भाई टीका, भाऊबीज, भाई फोंटा या भ्रातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल यह पर्व 3 नवंबर, 2024 यानी आज मनाया जा रहा है। हर साल यह त्योहार दिवाली के बाद आता है, जिसका इंतजार लोगों को पूरे साल होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र, खुशी और कल्याण के लिए प्रार्थना करती हैं और उनका तिलक करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वादा करते हैं, तो आइए इस दिन को और शुभ बनाने के लिए यहां दिए गए संदेशों के जरिए अपने भाई-बहन को शुभकामनाएं (Bhai Dooj 2024 Wishes) भेजते हैं, जो इस प्रकार हैं।

    भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Bhai Dooj 2024 Wishes)

    • खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
    • तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है, फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है, भाईदूज की शुभकामनाएं।
    • भाई दूज के इस विशेष दिन पर मिले ईश्वर का आशीर्वाद, जीवन में हो खुशियों की बरसात, शुभ भाई दूज।
    • हर गुजरते दिन के साथ हमारे बीच का बंधन मजबूत होता जाए, आपको आनंदमय और अद्भुत भाई दूज की शुभकामनाएं, सबसे अच्छा भाई बनने के लिए धन्यवाद।
    • भाइयों और बहनों का खूबसूरत रिश्ता प्यार, देखभाल और खुशी से भरा रहे, आपको और आपके भाई-बहन को भाई दूज की शुभकामनाएं।

    • जैसा कि हम भाइयों और बहनों के बीच के खूबसूरत बंधन का जश्न मनाते हैं, आप जानते हैं कि आप मेरे लिए कितना मायने रखते हैं, आपको भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।
    • हैप्पी भाई दूज! इस शुभ दिन पर भाई-बहनों के बीच प्यार और खुशियां सदैव के लिए बनी रहें और आप मिलकर खूबसूरत यादें बनाएं।
    • इस विशेष दिन पर, मैं उस समय के लिए आपको प्यार और धन्यवाद देना चाहती हूं, जब आप मेरे रक्षक, मेरे मार्गदर्शक और मेरे मित्र बने रहें, हैप्पी भाई दूज, प्यारे भाई।

    • आप अपना दर्द साझा कर सकते हैं, आप अपना डर ​​साझा कर सकते हैं, और आप हमेशा अपनी खुशियां मेरे साथ साझा कर सकते हैं। बेहद प्यारे भाई होने के लिए धन्यवाद, भैया दूज की शुभकामनाएं।
    • इस शुभ अवसर पर भाई-बहनों के बीच प्यार और देखभाल के पवित्र बंधन को खुशी, समृद्धि और दीर्घायु का आशीर्वाद मिले, दुनिया के सबसे अच्छे भाई को भाई दूज की शुभकामनाएं।
    • लाल गुलाबी रंग है जम रहा संसार, सूरज की किरणों, खुशियों की हो बहार, चांद की चांदनी ,अपनों का हो प्यार, मुबारक हो आपको भाई-दूज का त्योहार, भाईदूज की शुभकामनाएं।

    यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2024 Gift Ideas: भाई दूज पर अपनी बहन को दें ये उपहार, जीवन में होगी सुख-समृद्धि की बरसात

    अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।