Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hanuman Janmotsav पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य

    ज्येष्ठ महीना हनुमान जी (Hanuman Janmotsav 2025) को समर्पित होता है। कहते हैं कि ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार के दिन भगवान श्रीराम की भेंट हनुमान जी से हुई थी। इसके लिए मंगलवार का दिन हनुमान जी को प्रिय है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में सुखों का आगमन होता है।

    By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Thu, 10 Apr 2025 04:17 PM (IST)
    Hero Image
    Hanuman Janmotsav 2025: कैसे करें हनुमान जी को प्रसन्न?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। चैत्र पूर्णिमा तिथि हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल शनिवार 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव है। इस शुभ अवसर पर राम भक्त हनु्मान जी की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साथ ही शुभ कामों में सफलता और सुख-सौभाग्य में वृद्धि के लिए व्रत रखा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिमा तिथि पर व्रत रखने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी प्रकार के रोग और दोष दूर हो जाते हैं। अगर आप भी हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं, तो हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2025 Date) के दिन बजरंगबली की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय राशि अनुसार इन मंत्रों का जप करें। वहीं, पूजा का समापन हनुमान जी की आरती से करें।

    यह भी पढ़ें: Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर इन राशियों पर बरसेगी हनुमान जी की कृपा, होगी खूब तरक्की

    राशि अनुसार मंत्र जप

    • मेष राशि के जातक मनचाही मुराद पाने के लिए 'ॐ धनुर्धराया नम: और ॐ धर्मानुजाय नमः' मंत्र का जप करें।
    • वृषभ राशि के जातक तनाव से निजात पाने के लिए पर 'ॐ हरये नम:और ॐ भीमाय नमः' मंत्र का जप करें।
    • मिथुन राशि के जातक कारोबार में सफलता पाने के लिए 'ॐ राघवाया नम: और ॐ सुरेशाय नमः' मंत्र का जप करें।
    • कर्क राशि के जातक शुभ कामों में सफलता के लिए 'ॐ परेशाया नम: और ॐ सर्वज्ञाय नमः' मंत्र का जप करें।
    • सिंह राशि के जातक कारोबार में सफल होने के लिए 'ॐ सौम्याय नम: और ॐ कपिराजाय नमः' मंत्र का जप करें।
    • कन्या राशि के जातक बिजनेस में तरक्की पाने के लिए 'ॐ वरप्रदाय नम: और ॐ ब्रह्मचारिणे नमः' मंत्र का जप करें।
    • तुला राशि के जातक मंगल देव की कृपा पाने के लिए 'ॐ दांताय नमः और ॐ महाबलाय नमः' मंत्र का जप करें।
    • वृश्चिक राशि के जातक संकटों से निजात पाने के लिए 'ॐ राम चंद्राय नमः और ॐ हनुमते नमः' मंत्र का जप करें।
    • धनु राशि के जातक सुख और सौभाग्य में वृ्द्धि के लिए 'ॐ महाभाग नमः और ॐ महागुरवे नमः' मंत्र का जप करें।
    • मकर राशि के जातक शनि की बाधा से मुक्ति के लिए 'ॐ जैत्राय नमः और ॐ दिव्याय नमः' मंत्र का जप करें।
    • कुंभ राशि के जातक शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ कौसलेयाय नमः और ॐ लोकनाथाय नमः' मंत्र का जप करें।
    • मीन राशि के जातक आय में बढ़ोतरी के लिए 'ॐ वरप्रदाय नम: और ॐ रामवाहनरूपाय नमः' मंत्र का जप करें।

    हनुमान जी की आरती

    आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥

    जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके॥

    अंजनि पुत्र महा बलदाई। सन्तन के प्रभु सदा सहाई॥

    दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारि सिया सुधि लाए॥

    लंका सो कोट समुद्र-सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई॥

    लंका जारि असुर संहारे। सियारामजी के काज सवारे॥

    लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आनि संजीवन प्राण उबारे॥

    पैठि पाताल तोरि जम-कारे। अहिरावण की भुजा उखारे॥

    बाएं भुजा असुरदल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे॥

    सुर नर मुनि आरती उतारें। जय जय जय हनुमान उचारें॥

    कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई॥

    जो हनुमानजी की आरती गावे। बसि बैकुण्ठ परम पद पावे॥

    यह भी पढ़ें: Hanuman Janmotsav पर बजरंगबली जी के सामने जलाएं इस बत्ती का दीपक, होगा सभी संकटों का नाश

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।