Hanuman Janmotsav 2025: नियमित रूप से करते हैं हनुमान चालीसा का पाठ, तो जरूर जान लें इसके नियम
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जी का जन्म हुआ था जिसे हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2025) के रूप में मनाया जाता है। इस साल हनुमान जन्मोत्सव शनिवार 12 अप्रैल को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप इस मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इस दौरान कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। बजरंगबली की पूजा में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करना बेहद लाभकारी माना जाता है। इससे पवनपुत्र जल्दी प्रसन्न होते हैं और साधक पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखते हैं। ऐसे में आपको इसके पाठ के दौरान कुछ नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, ताकि आपको इसका पूर्ण फल प्राप्त हो सके।
सबसे पहले करें ये काम
स्नान आदि के बाद जमीन पर आसन बिछाकर बैठ जाएं। चालीसा का पाठ शुरू करने से पहले गणेश जी का आह्वान करना चाहिए। अब भगवान राम का नाम लेकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करें। इस दौरान एक घी का दीपक भी जलाएं। अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो इससे आपको पूर्ण फल प्राप्त होता है।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
किस तरह करना चाहिए पाठ
हनुमान चालीसा का पाठ करते समय जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए, बल्कि इसके एक-एक दोहे को समझते हुए पढ़ना चाहिए। साथ ही इसका पाठ हमेशा मध्यम स्वर में करना चाहिए। आपके उच्चारण में कोई गलती नहीं होनी चाहिए। हनुमान चालीसा का पाठ 11, 9, 7, 3, या फिर 1 बार किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Hanuman Janmotsav पर बजरंगबली जी के सामने जलाएं इस बत्ती का दीपक, होगा सभी संकटों का नाश
न करें ये गलतियां
आप जब भी हनुमान चालीसा का पाठ करने बैठें, तो किसी भी प्रकार का नकारात्मक विचार अपने मन में न लाएं और न ही इन दौरान किसी से बातचीत करें। इसी के साथ पाठ के दौरान मन को शांत रखें और अपना ध्यान केंद्रित रखने की कोशिश करें। इसी के साथ रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले साधक को मांस-मदिरा से भी दूर रहना चाहिए।
(Picture Credit: Freepik)
रखें इन बातों का ध्यान
हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए साफ-सुथरे और शांत स्थान का चयन करें, ताकि आपके पाठ में किसी तरह की बाधा न आए। मंगलवार के साथ-साथ शनिवार का दिन भी हनुमान चालीसा के पाठ के लिए उत्तम माना जाता है। इसी के साथ रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से साधक पर बजरंगबली की विशेष कृपा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें - Chaitra Purnima 2025: चैत्र पूर्णिमा पर जरूर करें भगवान सत्यनारायण की पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।