Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर इन राशियों पर बरसेगी हनुमान जी की कृपा, होगी खूब तरक्की
हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2025) मेष और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ और फलदायी रहने वाला है। भगवान हनुमान की कृपा से इन राशियों के जीवन में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की होगी और सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। ऐसे में इस पवित्र दिन पर भक्ति भाव से हनुमान जी महाराज की पूजा-अर्चना करें और तामसिक चीजों से दूर रहें।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हनुमान जन्मोत्सव भगवान हनुमान के जन्म का प्रतीक है। हिंदू धर्म में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ यह महापर्व मनाया जाता है। इस साल यह पावन पर्व 12 अप्रैल को मनाया जाएगा। भगवान हनुमान, शक्ति, भक्ति और निष्ठा के प्रतीक हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन उनकी सच्चे मन से आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल का हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2025) कुछ विशेष राशियों के लिए बहुत फलदायी (Lucky Zodiac Signs 2025) रहने वाला है, जिनमें मेष और वृश्चिक राशि प्रमुख हैं।
मेष और वृश्चिक पर शुभ प्रभाव (Hanuman Janmotsav Lucky Zodiac Signs)
मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं। ज्योतिष में मंगल को ऊर्जा, साहस और पराक्रम का कारक माना जाता है। इसलिए, हनुमान जन्मोत्सव के इस शुभ अवसर पर मेष और वृश्चिक राशि के जातकों पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसने की उम्मीद है।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के जीवन में हनुमान जन्मोत्सव एक नया उत्साह और ऊर्जा लेकर आएगा। इस दौरान इस राशि के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में नई पहचान मिल सकती है और प्रयासों को सराहना मिलेगी।
आर्थिक लाभ - हनुमान जी की कृपा से मेष राशि वालों को आर्थिक लाभ होने की संभावना है। रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। आय के नए स्रोत मिलेंगे। व्यापार में भी विस्तार के योग बन रहे हैं, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
करियर - नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन मिल सकता है, जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें नौकरी मिल सकती है। इसके अलावा पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। साथ ही रिश्तों में मधुरता आएगी और घर में खुशियों का माहौल रहेगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए हनुमान जन्मोत्सव सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। आपके लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे। हनुमान जी की कृपा से आपके जीवन में स्थिरता और समृद्धि आएगी। वृश्चिक राशि वालों के लिए यह समय हर क्षेत्र में सफलता दिलाने वाला साबित हो सकता है।
आर्थिक लाभ - इस मौके में धन लाभ के कई अवसर मिलेंग। निवेश से लाभ होने की संभावना है और आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी।
स्वास्थ्य - यदि आप किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं, तो इस दौरान आपको उसमें सुधार देखने को मिल सकता है। हनुमान जी की कृपा से आपको शारीरिक और मानसिक शांति मिलेगी।
करें ये उपाय
मेष और वृश्चिक राशि के जातक हनुमान जन्मोत्सव के दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें। उन्हें सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें और गरीबों को दान दें। साथ ही इस दिन व्रत रखने के अलावा हनुमान जी के वैदिक मंत्रों का जाप जरूर करें।
यह भी पढ़ें: Kamada Ekadashi 2025 Daan: कल है कामदा एकादशी, जरूर करें इन चीजों का दान, खुश होंगे भगवान विष्णु
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।