Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guru Ghasidas Jayanti 2024: सतनामी समुदाय के प्रवर्तक गुरु घासीदास जी की जयंती पर पढ़ें उनके अनमोल विचार

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 11:04 AM (IST)

    आज यानी बुधवार 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती (Guru Ghasidas Jayanti 2024) मनाई जा रही है। लोक मान्यताओं के अनुसार इनका जन्म विशेष अलौकिक शक्तियों के साथ हुआ था। इनका जन्म छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के गांव गिरौदपुरी में आज ही के दिन सन 1756 में हुआ था। इनके पिता का नाम महंगुदास और माता का नाम अमरौतिन था।

    Hero Image
    Guru Ghasidas Jayanti 2024: गुरु घासीदास जी की जयंती पर पढ़ें उनके अनमोल विचार।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। गुरू घासीदास जी को छत्तीसगढ़ के महान संत के रूप में जाना जाता है। यह बचपन से ही दिव्य व्यक्तित्व वाले थे। यह सतनामी समाज के प्रवर्तक होने के साथ-साथ एक समाज सुधारक भी थे। सतनामी समुदाय के अनुयायियों के लिए गुरु घासीदास जयंती खास महत्व रखती है। आज भी लाखों लोग उनके बताए रास्ते पर चलते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरू घासीदास जी से जुड़ी खास बातें -

    • गुरु घासीदास ने छत्तीसगढ़ में सतनामी समुदाय की स्थापना की, जिसमें ‘सतनाम’ का अर्थ है सत्य और समानता।
    • इन्होंने स्कूली शिक्षा प्राप्त नहीं की, बल्कि स्वयं ही ज्ञान प्राप्त किया।
    • इन्होंने अपने विचारों का प्रचार करने का काम छत्तीसगढ़ के घने जंगलों से शुरू किया।
    • गुरु घासीदास के बाद, उनके पुत्र गुरु बालक दास ने उनकी शिक्षाओं को आगे बढ़ाने का काम किया।

    दी ये शिक्षाएं

    गुरू घासीदास जी के समकालीन समाज में भेदभाव और विषमता आदि जैसी बुराइयां चारों ओर फैली हुई थी। ऐसे में उन्होंने समाज में फैली इन कुरीतियों को पर रोक लगाने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया। साथ ही लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की भी शिक्षा दी। उन्होंने अपने समाज में फैली आर्थिक विषमता, शोषण, जातिगत भेदभाव और अस्पृश्यता को समाप्त करके 'मनखे मनखे एक समान' (मानव- मानव एक समान) का संदेश दिया।

    यह भी पढ़ें - Kalashtami 2024: कालाष्टमी पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, जीवन में होगा खुशियों का आगमन

    स्थापित किया जय स्तंभ

    गुरु घासीदास ने सत्य का प्रतीक माने जाने वाले जय स्तंभ की रचना की। इसमें एक सफेद रंग का लकड़ी का लट्ठे के शीर्ष पर एक सफेद झंडा होता है। इसे जो सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति का प्रतीक माना जाता है। इसे सत्य स्तंभ अर्थात सत्य के स्तंभ के रूप में भी जाना जाता है।

    यह भी पढ़ें - Tarot Card Reading: बेवजह का बोझ पड़ सकता है भारी, एंजल की सलाह से करें दिन की शुरुआत

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।