नए साल में Griha Pravesh की कर रहे हैं तैयारी, तो नोट करें जनवरी और फरवरी माह के मुहूर्त
हिंदू धर्म में गृह प्रवेश को एक जरूरी अनुष्ठान माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि गृह प्रवेश करने से घर में मौजूद नकारात्मकता दूर हो जाती है और सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। जल्द ही 2025 की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि नए साल में जनवरी और फरवरी में कौन-कौन से दिन गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नए घर में प्रवेश करने से पहले गृह प्रवेश पूजा (Griha Pravesh Puja) करवाना जरूरी माना जाता है, ताकि आप नए घर में आप खुशियों के साथ कदम रखें। लेकिन, गृह प्रवेश अनुष्ठान करवाने के फायदे तभी मिलते हैं, जब गृह प्रवेश तिथि, नक्षत्र और शुभ मुहूर्त देखकर किया जाए। आने वाले साल यानी साल 2025 के जनवरी माह में गृह प्रवेश के लिए कोई मुहूर्त नहीं बन रहा। ऐसे में फरवरी माह में गृह प्रवेश अनुष्ठान कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस विषय में।
फरवरी माह के गृह प्रवेश मुहूर्त
फिलहाल खरमास चल रहा है, जिस कारण जनवरी में गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा। आने वाले साल में फरवरी माह में नक्षत्र और शुभ मुहूर्त देखकर गृह प्रवेश के लिए 06, 07, 08 14, 15 और 17 फरवरी का दिन अच्छा रहने वाला है। आप नए साल की शुरुआत में इन तिथियों पर गृह प्रवेश अनुष्ठान का आयोजन कर सकते हैं।
क्यों जरूरी है गृह प्रवेश
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, बिना गृह प्रवेश के किसी घर में वास करना शुभ नहीं माना जाता है, चाहे वह घर नया ही क्यों न हो। गृह प्रवेश पूजा करवाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है। साथ ही गृह प्रवेश की पूजा में वास्तु शांति का हवन भी कराया जाता है, जिससे वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है। इस तरह घर के सदस्यों के जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। इस दौरान भगवान गणेश, भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है।
यह भी पढ़ें - January 2025 Wedding Dates: जनवरी महीने में इतने दिन बजेगी शहनाइयां, नोट करें शुभ मुहूर्त एवं तिथि
इन बातों का रखें ध्यान
हिंदू पंचांग के अनुसार, रिक्ता तिथि (चतुर्थी, नवमी और चतुर्दशी), अमावस्या, पूर्णिमा और शनिवार को गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए। गृह प्रवेश करने से पहले वास्तु पूजन जरूर करवाना चाहिए। इसी के साथ घर के मुख्य दरवाजे के आस-पास ऊं और स्वास्तिक का चिन्ह भी जरूर बनवाना चाहिए।
यह भी पढ़ें - Weekly Vrat Tyohar 01 To 07 january 2025: नए साल के पहले सप्ताह में मनाए जाएंगे ये व्रत और त्योहार
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।