Griha Pravesh Niyam: गृह प्रवेश के दौरान जरूर ध्यान रखें से बातें, नए घर में होगा खुशियों का आगमन
नए घर में प्रवेश करने से पहले गृह प्रवेश पूजा आवश्यक रूप से करवानी चाहिए। ऐसा करने से सभी प्रकार की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और सकारात्मकता का संचार बढ़ता है। इस दौरान कुछ विशेष नियमों का भी ध्यान जरूर रखना चाहिए तभी आपको इसका लाभ मिल सकता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में गृह प्रवेश को एक जरूरी अनुष्ठान (Griha Pravesh Puja) माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि विधिवत रूप से गृह प्रवेश करने से घर में मौजूद सभी प्रकार की नकारात्मकता दूर होती है और नए घर में आपका आगमन खुशियों के साथ होता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि गृह प्रवेश के दौरान किन बातों का खासतौर से ख्याल रखना चाहिए।
गृह प्रवेश के लिए उत्तम दिन
गृह प्रवेश हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए, जिसके लिए वार, दिन, तिथि और नक्षत्र आदि का ध्यान रखा जाता है। आप किसी विद्वान से गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त जान सकते हैं। माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ माह को गृह प्रवेश के लिए सबसे उत्तम बताया गया है।
गृह प्रवेश का महत्व
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, गृह प्रवेश अनुष्ठान के बिना किसी भी घर में वास नहीं करना चाहिए, चाहे वह घर नया ही क्यों न हो। गृह प्रवेश की पूजा करवाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और घर शुद्ध होता है।
गृह प्रवेश की पूजा में वास्तु शांति हवन भी कराया जाता है, जिससे आपको वास्तु दोष से भी छुटकारा मिल सकता है और आप कई तरह की समस्याओं से बचे रहते हैं। गृह प्रवेश के दौरान भगवान गणेश की पूजा भी जरूरी रूप से की जाती है, क्योंकि वह सभी विघ्नों को हरने वाले माने गए हैं।
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: कर्ज मुक्ति से लेकर शादी कराने तक, बारिश के पानी के ये उपाय खोल देंगे किस्मत का ताला
इस दिन न करें गृह प्रवेश
हिंदू पंचांग के अनुसार, रिक्ता तिथि (चतुर्थी, नवमी और चतुर्दशी), अमावस्या, पूर्णिमा और शनिवार का दिन गृह प्रवेश के लिए शुभ नहीं माना जाता। वहीं आषाढ़, सावन, भाद्रपद, आश्विन, पौष माह गृह प्रवेश के लिए शुभ नहीं माने जाते।
रखें इन बातों का ध्यान
नए घर के मुख्य दरवाजे पर ऊं और स्वस्तिक का चिन्ह भी जरूर बनवाना चाहिए, इससे सकारात्मकता बढ़ती है। इसी के साथ गृह प्रवेश हमेशा दाहिने पैर से करना चाहिए। गृह प्रवेश के दौरान आप घर के प्रवेश द्वार पर दीपक जला सकते हैं और रंगोली भी बना सकते हैं। इसके साथ ही घर को सजाना भी काफी शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें - Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा पर जाना है… 3 हफ्ते पहले से शुरु कर दें ये तैयारी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।