Vastu Tips: कर्ज मुक्ति से लेकर शादी कराने तक, बारिश के पानी के ये उपाय खोल देंगे किस्मत का ताला
बारिश की बूंदें न केवल प्रकृति को संवारती हैं बल्कि जीवन की कई समस्याओं का समाधान भी कर सकती हैं। बारिश के पानी को जमा करके व्यक्ति कर्ज से मुक्ति विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने और आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करने और गणेश जी का अभिषेक करने जैसे उपायों से विशेष लाभ होता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। प्रचंड गर्मी के बाद बारिश की बूंदे जब धरती पर पड़ती हैं, तो मिट्टी की सौंधी-सौंधी खुशबू मन मोह लेती है। बारिश का मौसम आते ही चारों तरफ हरियाली की छटा फैलने लगती है। यह मौसम जहां प्रकृति को संवार देता है, वहीं आपकी जिंदगी के बंद ताले को भी खोल सकता है।
आपको बारिश के पानी को जमा करना है और यह पानी आपकी आर्थिक परेशानियों को दूर करने से लेकर, ऋण को चुकाने और शादी में हो रही देरी को खत्म कर सकता है। बारिश के पानी को जमा करके आपको कुछ उपाय करने हैं, जो आपकी जिंदगी को बदल सकते हैं।

कर्ज से मुक्ति के लिए यह करें
यदि आप लंबे समय से कर्ज के जाल में फंसे हुए हैं। यदि आप बहुत प्रयास करने के बाद भी कर्ज को खत्म नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको बारिश के पानी के एक साफ बर्तन में जमा कर लेना है। इसके बाद इस पानी को हनुमान जी के सामने रखकर हनुमान चालीसा का पाठ करना है।
इस उपाय को करने से जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलने लगती है। साथ ही आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है। इसके अलावा बारिश का पानी में दूध डालकर एक महीने तक उस पानी से नहाएं। इस दौरान भगवान लक्ष्मीनारायण का ध्यान करें। इस उपाय से भी कर्ज धीरे-धीरे उतरने लगता है।
शादी-ब्याह में आ रही है परेशानी
यदि किसी लड़के या लड़की की शादी में परेशानी आ रही है। शादी की बात बार-बार होकर टूट जा रही है। शादी के लिए योग्य संबंध नहीं मिल रहा है, तो भी बारिश के पानी का उपाय कारगर साबित हो सकता है। बारिश का पानी जमा करके उस जल से गणेशजी का अभिषेक करने से जल्द शादी हो जाती है।
यह भी पढ़ें- आप दर्शन करने गए और मंदिर से जूते-चप्पल चोरी हो गए, जानिए क्या मैसेज दे रही है प्रकृति
आर्थिक परेशानी ऐसे होगी दूर
इसी तरह से यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो बारिश के पानी को एक साफ मिट्टी के घड़े में भर लें। इसके बाद इस पानी से भरे घड़े को घर की ईशान या उत्तर दिशा में रख दें। इस उपाय को करने से घर से पैसों की समस्या दूर होने लगती है।
यह भी पढ़ें- शिव चालीसा पढ़ते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करते हैं ये गलतियां, नहीं मिलेगा पूरा फल
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।