Who Should Avoid Wearing Gold: सभी को पसंद है सोना, मगर कुछ लोग न ही पहनें तो है बेहतर
who should avoid wearing gold समृद्धि का प्रतीक सोना एक मूल्यवान धातु है। भारत में इसे शुभ माना जाता है और विवाह जैसे अवसरों पर खरीदा जाता है। ज्योतिष के अनुसार सोना सूर्य और बृहस्पति से जुड़ा है। मेष सिंह धनु और मीन राशि वालों के लिए यह शुभ है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सोना एक बहुमूल्य धातु है, जो यह भी दिखता है कि कोई व्यक्ति कितना संपन्न है और कितना पैसे वाला है। दुनिया भर में सभी लोग सोनी को खरीदते हैं क्योंकि वह बुरे समय में उनके धन संबंधी समस्याओं को दूर कर सकता है।
भारत में अधिकांश लोग सोने को खरीदना शुभ मानते हैं। शादी विवाह और अन्य मौकों पर सोना खरीदा जाता है या उपहार में भी दिया जाता है। मगर, हर किसी को सोना नहीं (Gold May Not Suit Everyone) पहनना चाहिए। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से देखें, तो सोना सूर्य और बृहस्पति ग्रह जुड़ा हुआ है। यह दोनों ग्रह राजसी और शुभ होते हैं।
मगर कुछ राशियों और कुछ ग्रहीय स्थितियों के खराब होने के प्रभाव यदि कुंडली में अधिक स्पष्ट हैं, तो सोना पहनने से परहेज (gold jewelry astrology rules) करना चाहिए। इसके लिए किसी योग्य ज्योतिषी से कुंडली विश्लेषण जरूर करा लेना चाहिए। आइए जानते हैं किन लोगों को सोना पहनना चाहिए और किन लोगों को नहीं पहनना चाहिए।
इन राशियों के लिए शुभ है सोना
सबसे पहले तो जान लेते हैं कि किन राशियों के जातकों को सोना पहनना (Vedic astrology gold wearing guide) चाहिए। सूर्य की राशि मेष और सिंह के अलावा गुरु की राशि धनु और मीन के जातकों को सोना पहनने से लाभ होता है। इसके अलावा जिनकी कुंडली में सूर्य और गुरु मजबूत हो, उन्हें भी सोना पहनना चाहिए।
राजनेताओं, सरकारी नौकरी में उच्च पदस्थ अधिकारियों, शिक्षकों, व्यापारियों और लीडरशिप के रोल में रहने वाले लोग सोने के आभूषण जैसे अंगूठी, चैन आदि पहनना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Samudrik Shastra: होंठ पर तिल बनाता है आकर्षक, खाने-पीने के शौकीन होते हैं ऐसे लोग
इन लोगों को नहीं पहनना चाहिए सोना
इसके अलावा वृषभ, मिथुन, मकर और कुंभ राशि के लोगों को सोना पहनने से बचना चाहिए। अगर कुंडली में शनि, राहु या केतु की महादशा चल रही हो, सूर्य कमजोर स्थिति में या नीच राशि में हो, तो ऐसे लोगों को सोना पहनने से परहेज करना चाहिए।
यदि किसी को लिवर संबंधी, पेट संबंधी, थायराइड या कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, तो उसे भी सोना नहीं पहनना चाहिए। गुरु को चर्बी का कारक माना जाता है। इसलिए जो लोग ज्यादा मोटे हैं उन्हें भी सोना नहीं पहनना चाहिए क्योंकि गुरु की प्रधानता अधिक होने से मोटापा और बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें- Jagannath Ratha Yatra 2025: जगन्नाथ मंदिर के 'महाप्रसाद' बनने की अजीब है परंपरा, दुनिया में कहीं नहीं होता ऐसा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।